Mulayam Singh Yadav Daughter in Law Aparna Yadav may join Yogi Cabinet list of probable ministers - India Hindi News मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव हो सकती हैं योगी कैबिनेट 2.0 का हिस्सा, मिल सकता है मंत्रिपद, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Mulayam Singh Yadav Daughter in Law Aparna Yadav may join Yogi Cabinet list of probable ministers - India Hindi News

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव हो सकती हैं योगी कैबिनेट 2.0 का हिस्सा, मिल सकता है मंत्रिपद

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा यादव योगी सरकार में मंत्री बनाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट...

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान , लखनऊMon, 14 March 2022 09:01 PM
share Share
Follow Us on
मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव हो सकती हैं योगी कैबिनेट 2.0 का हिस्सा, मिल सकता है मंत्रिपद

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा यादव योगी सरकार में मंत्री बनाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की नई कैबिनेट में अपर्णा यादव को मंत्री बनाने की चर्चा काफी तेज है। सूत्रों के मुताबिक योगी कैबिनेट 2.0 में अपर्णा यादव के अलावा अदिति सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अदिति सिंह ने बीजेपी की टिकट पर रायबरेली से जीत दर्ज की थी और अब वो योगी कैबिनेट का हिस्सा बन सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की नई कैबिनेट में दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों राजेश्वर सिंह और असीम अरूण को भी शामिल किया जाएगा। लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव जीतकर आए डॉ. राजेश्वर सिंह यूपी पुलिस विभाग में अधिकारी रहे हैं जबकि कन्नौज सदर सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक असीम अरुण एडीजी रैंक के अधिकारी रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले विधायक पंकज सिंह को भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात चल रही है।

पत्रकार से नेता बने शलभ मणि त्रिपाठी जिन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी भी कहा जाता है, उन्हें भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया सीट से जीत दर्ज की है। नए चेहरों के अलावा पुराने नेता जैसे सुरेश खन्ना को भी मंत्रीपद दिया जा सकता है जिन्होंने शाहजहांपुर सीट से लगातार नौंवी बार जीत दर्ज की है। खबर है कि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी कैबिनेट में दोबारा जगह मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।