mamata banerjee taunts any road and stadium is not in my name - India Hindi News मैंने अपने नाम पर कोई सड़क या स्टेडियम नहीं बनवाया; ममता बनर्जी ने कसा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़mamata banerjee taunts any road and stadium is not in my name - India Hindi News

मैंने अपने नाम पर कोई सड़क या स्टेडियम नहीं बनवाया; ममता बनर्जी ने कसा तंज

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे नाम पर कोई स्टेडियम या फिर रोड नहीं है। ममता बनर्जी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर उन्होंने तंज कसा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताTue, 7 Nov 2023 10:01 AM
share Share
Follow Us on
मैंने अपने नाम पर कोई सड़क या स्टेडियम नहीं बनवाया; ममता बनर्जी ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की ओर से कई स्कीमों के लिए फंड न जारी किए जाने पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने भवानीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। ममता ने कहा कि मेरे नाम पर कोई स्टेडियम या फिर रोड नहीं है। ममता बनर्जी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर उन्होंने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को 100 दिनों के काम के बाद भी पेमेंट नहीं मिल पा रही है। ममता ने कहा, 'हमें मनरेगा के लिए फंड नहीं मिल रहा है। पीएम आवास और सड़क योजना के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से फंड अटका है।'

उन्होंने कहा दुर्गा पूजा के एक आयोजन में कहा कि हम सद्भाव और धार्मिक एकता का संदेश दे रहे हैं। हम विभाजनकारी राजनीति नहीं करते। यहां किसी से भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होता और सभी को साथ लेकर चलते हैं। पूरी दुनिया ही वैश्विक ग्राम है। मैं अपनी जन्मभूमि से प्यार करती हूं। इसलिए मैं ज्यादातर चुप ही रहती हूं और किसी भी नेता पर निजी हमले नहीं करती। उन्होंने कहा कि यह धरती तो संस्कृति, एकता और सद्भाव की है। यही वह धरती है, जहां से आजादी का संघर्ष शुरू हुआ था। सीएम ने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में बंगाली और सिख समुदाय ने अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बंगाल में टीएमसी मुश्किलों का सामना कर रही है। एक तरफ राशन घोटाले के आरोप में ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है तो वहीं महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसदीय समिति जांच कर रही है। उन पर कैश के बदले सवाल पूछने का आरोप लगा है। इसके अलावा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भी ईडी की जांच चल रही है और उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। इसके अलावा कई अन्य मंत्री भी अरेस्ट हो चुके हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार के मामलों में घिरी टीएमसी क्या रणनीति अपनाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।