Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsProf Indu Pandey Khunduri Honored for Training Over 1600 Teachers at Garhwal University

प्रो खंडूड़ी को सम्मानित किया

गढ़वाल केंद्रीय विवि के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की निदेशक प्रो. इंदु पांडे खंडूड़ी को 1600 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने पर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने उनके कार्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 6 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रो खंडूड़ी को सम्मानित किया

गढ़वाल केंद्रीय विवि के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा अभी तक 1600 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने पर केंद्र की निदेशक प्रो. इंदु पांडे खंडूड़ी को सम्मानित किया गया। विवि चौरास परिसर स्थित केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि प्रो. इंदु द्वारा केंद्र के निदेशक पद पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। 35 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर 1600 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का कीर्तिमान भी उन्होंने स्थापित किया। शिक्षण कार्यों के साथ ही शोध क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणादायी हैं। कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने भी उनके द्वारा शिक्षण और शोध क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।

चौरास कैंपस के निदेशक प्रो आरएस नेगी ने कहा कि विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त मालवीय मिशन टीचर ट्रेंनिंग सेंटर के माध्यम शिक्षक शिक्षण की विभिन्न विधाओं में पारंगत हुए। केंद्र की प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव डॉ कविता भट्ट ने कहा कि प्रो. इंदु पांडे का व्यक्तित्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्याें को शिक्षकों और छात्रों के लिए भी प्रेरणादायी हैं। केंद्र के पूर्व सहायक निदेशक ने प्रो विजय ज्योति ने भी प्रो. इंदु पांडे खंडूड़ी के प्रयासों की सराहना की। केंद्र के कार्यवाहक निदेशक डा. राहुल कुंवर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। केंद्र के सहायक निदेशक डॉ सोमेश थपलियाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर पूनम, पारुल, बलवीर, अनिल, ओमप्रकाश और अन्य शोधार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें