Hindi Newsदेश न्यूज़During the duty four policemen were drinking liquor and then this is what happened after surprise inspection

ड्यूटी के दौरान चार पुलिसवाले पी रहे थे शराब फिर ऐसे गिरी गाज

ओडिशा के जाजपुर जिले में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के लिए कम से कम चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। जाजपुर एसपी राहुल पी आर ने धर्मशाला पुलिस...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 2 March 2021 11:33 AM
share Share
Follow Us on

ओडिशा के जाजपुर जिले में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने के लिए कम से कम चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। जाजपुर एसपी राहुल पी आर ने धर्मशाला पुलिस स्टेशन के तहत जारका बीट हाउस के इन चार अधिकारियों को इनकी हरकत के लिए निलंबित कर दिया। सरप्राइज इंस्पेक्शन के दौरान एसपी ने उनको शराब का सेवन करते हुए पाया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को वे चौकी में शराब पी रहे थे। एसपी राहुल पी आर ने मेडिकल और जांच रिपोर्टों के आधार पर चारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।  बता दें  कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी थाने में औचक निरीक्षण में इस तरह की चीज सामने आई हो बल्कि ये पहले भी होता रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें