Hindi Newsदेश न्यूज़Shiv Sena UBT leader Arvind Sawant booked for imported remark on Shaina NC

‘महिला हूं, माल नहीं; अब आप हों बेहाल’: शिवसेना सांसद पर शाइना एनसी ने दर्ज कराई FIR

Maharashtra Elections: शुक्रवार को जब अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है। इसके जवाब में शाइना ने X पर पोस्ट करते हुए कहा था- मैं महिला हूं, माल नहीं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Nov 2024 06:39 PM
share Share

Maharashtra Elections: एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना नेता और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कहने पर उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत बुरे तरीके से फंस गए हैं। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया है और उन्हें नामजद आरोपी बनाया है। FIR शाइना की शिकायत पर मुंबई के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

शुक्रवार को जब अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है। एएनआई की रिपोर्ट में सावंत के हवाले से कहा गया है, "उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। यहां 'इम्पोर्टेड माल' काम नहीं करता, यहां केवल असली 'माल' ही चलता है।"

इसके जवाब में शाइना एनसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा था, “मैं महिला हूं, माल नहीं।" शाइना ने आगे कहा कि अब आप बेहाल होंगे क्योंकि आपने महिला को माल कहा है। मैं कार्रवाई करूं या जनता सबक सिखाएगी। शाइना ने कहा है कि ऐसी बात कहना अरविंद सावंत की मानसिकता दिखाती है।

ये भी पढ़ें:‘महिला हूं, माल नहीं...’ भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के नेता ने की थी टिप्पणी
ये भी पढ़ें:कौन हैं शाइना एनसी? शिवसेना ने दिया टिकट तो BJP से तोड़ा 20 साल का रिश्ता
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाया सिरदर्द, महायुति में टेंशन तो एमवीए भी है बेहाल
ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले मक्का-मदीना पहुंचे जीशान सिद्दीकी, बोले- पिता के बिना पहला उमरा

बता दें कि शाइना एनसी पहले भाजपा में थीं लेकिन चुनावों से ऐन पहले वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई थीं। शिवसेना ने मुंबादेवी सीट से प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा। शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। वह मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती रही हैं। शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी थी। वह भाजपा की प्रवक्ता भी रही हैं।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद शाइना ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि 'महाविनाश अघाड़ी' महिलाओं का सम्मान नहीं करते। मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है। अगर आप किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, तो यह FIR है और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है, "अरविंद सावंत की भाषा न केवल एक व्यक्ति का अपमान करती है, बल्कि समाज को भी परेशान करने वाला संदेश देती है, जो महिलाओं के सम्मान और गरिमा को कमतर आंकती है।" इसके साथ ही साइना ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल और फोटो भी अपडेट किया है और वहां भी लिखा है, “महिला हूं, माल नहीं।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें