कौन हैं शाइना एनसी? शिवसेना ने दिया टिकट तो BJP से तोड़ा नाता; गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम
- बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गई हैं। वह 20 साल से बीजेपी में थीं। फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं शाइना को मुंबादेवी से शिवसेना ने टिकट दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शाइना एनसी ने चौंका दिया है। फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं बीजेपी प्रवक्ता शाइना एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गई हैं। मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी धन्यवाद दिया। शाइना एनसी ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह केवल एक विधायक नहीं बल्कि जनता की आवाज बनना चाहती हैं।
शाइना ने अपनी पोस्ट में कहा, मेरा कोई पीएम नहीं है। मैं फोन कॉल का जवाब खुद देती हूं। मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र मुंबई लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस सीट पर कांग्रेस के अमीन पटेल 2009 से ही विधायक हैं। ऐसे में मुंबादेवी सीट पर कांग्रेस की अच्छी पकड़ मानी जाती है। पहले चर्चा थी कि बीजेपी शाइना एनसी को वर्ली से उतारना चाहीत है। हालांकि आदित्य ठाकरे के खिलाफ यहां से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दे दिया। सूत्रों का कहना है कि इसी की भरपाई करने के लिए शिवसेना ने मुंबादेवी सीट से एक बीजेपी प्रवक्ता को टिकट दे दिया।
कौन हैं शाइना एनसी
शाइना ने कहा, महायुती नेतृत्व तय करता है कि किसे कहां से टिकट दिया जाना है। शाइना एनसी एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। कभी वह एक बुटीक चलाया करती थीं। बॉलिवुड के एक्टर भी उनके काम को पसंद किया करते थे। वहीं उनके डिजाइन किए हुए कपड़े फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे पहनते हैं। खास तौर पर उनकी साड़ियों की अलग पहचान है। सबसे तेज साड़ी पहनने को लेकर उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने उनकी राजनीति में एंट्री करवाई थी। 2004 में वह बीजेपी में शामिल हुई थीं। 20 साल से वह बीजेपी में थीं। 2013 में बीजेपी ने शाइना को पार्टी का प्रवक्ता बनाया था। इसके बाद से वह बीजेपी में ज्यादा ऐक्टिव रहती थीं और अकसर पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आती थीं।