Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Shaina NC Hits Out on calling imported maal by Shivsena UBT Arvind Sawant

‘महिला हूं, माल नहीं...’ भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने की थी टिप्पणी

महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना-यूबीटी नेता अरविंद सावंत के इंपोर्टेट माल कहने पर शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी भड़क गई हैं। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर तीखी टिप्पणी की है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Nov 2024 02:49 PM
share Share

महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना-यूबीटी नेता अरविंद सावंत के इंपोर्टेट माल कहने पर शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी भड़क गई हैं। उन्होंने इसको लेकर एक्स पर तीखी टिप्पणी की है। शाइना ने लिखा है, ‘महिला हूं, माल नहीं।’ बता दें कि शाइना एनसी पहले भाजपा में थीं, लेकिन चुनाव से पहले वह शिवसेना में पहुंच गई हैं। इसको लेकर अरविंद सावंत ने टिप्पणी की है कि वह पूरी जिंदगी भाजपा में रहीं, लेकिन अब देखिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहाकि हमारे यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, केवल ओरिजिनल माल चलता है। अपने उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए सावंत ने यह बात कही।

इस तरह की सेक्सिस्ट टिप्पणी पर शाइना एनसी भड़क उठी हैं। उन्होंने कहाकि ऐसी बात कहना अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता दिखाती है। क्या वह सोचते हैं मुम्बा देबी की हर महिला माल है? शाइना ने आगे कहाकि यह लोग एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते। आप राजनीति में एक सक्षम महिला को माल कहते हैं। उन्होंने आगे कहाकि अब आप होंगे बेहाल, क्योंकि आपने एक महिला कह दिया है माल। मैं इस मामले में ऐक्शन लूं या न लूं, लेकिन पब्लिक उन्हें बेहाल जरूर करेगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में शाइना ने कहाकि यह वही अरविंद सावंत हैं जिनके लिए साल 2014 और साल 2019 में हमने एक बहन के तौर पर प्रचार किया। लेकिन यह उनकी मनस्थिति, सोच और विचार है कि वे महिला को माल कह रहे हैं। 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए शाइना एनसी को एकनाथ शिंदे की शिवसेना को मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि शाइना अरसे से भाजपा में थीं और अक्सर टीवी डिबेट्स में पार्टी का पक्ष रखती थीं। लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनाव में वह पार्टी बदलकर शिंदे सेना में चली गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें