क्या जलजला आया था... राम मंदिर के फैसले पर सवाल उठाने वाले जस्टिस नरीमन को SC के वकील का जवाब
- दीपक साई ने कहा कि किसी संस्था के एक व्यक्ति का यह कहना कि मेरे निकलने के बाद उसमें गिरावट आई है, दुखद है। यह कहना गलत है कि विवादित स्थल के नीचे मंदिर नहीं पाया गया। यह कहना गलत था। आप फैसले को पढ़ें। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पढ़ें और फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पढ़ा जाए।
राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व जस्टिस आर. एफ. नरीमन ने पिछले दिनों सवाल उठाया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि बाबरी मस्जिद के नीचे राम मंदिर के अवशेष नहीं पाए गए थे। उनके फैसले का तीखा रिएक्शन देखने को मिला था तो कुछ लोगों ने समर्थन भी किया था। इस संबंध में जब पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि नरीमन अब जज की हैसियत से नहीं बोल रहे हैं। वह आजाद भारत के आजाद नागरिक हैं। इस आधार पर उन्हें कुछ भी कहने का हक है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में हर पहलू पर विचार करती है। उनका कहना था कि मेरी यह ड्यूटी नहीं है कि मैं जस्टिस नरीमन की बात का जवाब ही दूं।
वहीं अब इस मामले में ऐक्टिविस्ट वकील की पहचान रखने वाले जे. साई दीपक का भी बयान आया है। उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बात की और जस्टिस नरीमन पर ही सवाल उठाई दिए। उन्होंने कहा, ‘किसी संस्था के एक व्यक्ति का यह कहना कि मेरे निकलने के बाद उसमें गिरावट आई है। दुखद है और काफी चीजें स्पष्ट करता है। यह कहना गलत है कि विवादित स्थल के नीचे मंदिर नहीं पाया गया। यह कहना गलत था। आप फैसले को पढ़ें। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को पढ़ें और फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पढ़ा जाए। लिखा गया है कि गुरुनानक वहां आते हैं तो मंदिर था और फिर कुछ वर्ष बाद आते हैं तो वहां मंदिर नहीं था। आखिर वहां क्या हुआ था? कोई जलजला आया था, जिसमें वह मंदिर चला गया।’
उन्होंने कहा कि आपने पीढ़ियों के दिमाग में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना पैदा कर दी। हाई कोर्ट ने खुदाई का आदेश दिया था तो दूसरे पक्ष ने उसका तीखा विरोध किया था। उसका कहना था कि आखिर इसकी जरूरत क्या है। यह डर क्यों था। इसकी एक वजह थी। मस्जिद के पिलर ही बताते थे कि वे मंदिर का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबरी और राम मंदिर विवाद कोई आज का नहीं है और लंबे समय तक चली सुनवाई में हर चीज कोर्ट में पेश की गई थी। मेरा सवाल है कि दूसरा पक्ष ऐसे मामलों में खूनखराबे की बात ही क्यों करता है। अदालत है और आप वहां जाकर अपनी दलील रख सकते हैं। आखिर न्यायिक कार्यवाही के जवाब में पत्थर ही क्यों उछालना जरूरी है।
कितने मंदिर खोजे जाएंगे? इस सवाल पर क्या बोले दीपक साई
आखिर कितने मंदिर खोजे जाएंगे? इसके सवाल पर जे. दीपक साई ने कहा कि हम नहीं कहेंगे कि हर गली में मंदिर की तलाश की जाए, लेकिन मेरी राय है कि मथुरा, काशी में सर्वे किया जाए। इसके अलावा शक्तिपीठों और ज्योतिर्लिंगों को लेकर ऐसा किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों में विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने शानदार काम किया है। हमें ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। विष्णु जैन तो इस काम में पूरी तरह से लगे हुए हैं।