आंबेडकर के सम्मान की थी लड़ाई, पर धक्कामुक्की ने मुश्किल बढ़ाई; घिर गए राहुल गांधी?
- जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई सीनियर नेता हमलावर हैं। यही नहीं राहुल गांधी पर भाजपा की महिला सांसद कोन्याक ने भी धक्का मुक्की का आरोप लगाया है। भाजपा के कई सांसद थाने भी पहुंचे हैं और वे राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं।
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर होम मिनिस्टर अमित शाह के बयान को लेकर आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन था। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता नीले कपड़ों में आए थे। मौका था आंबेडकर के सम्मान के नाम पर भाजपा को घेरने का, लेकिन दोपहर होते-होते पूरा मामला ही पलट गया। दरअसल इस दौरान भाजपा के नेता भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और दोनों तरफ के सांसद जब संसद के मकर द्वार पर पहुंचे तो धक्कामुक्की शुरू हो गई। इसमें भाजपा के वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर पड़े और उन्हें चोट आई।
यही नहीं भाजपा के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हैं। हालात ऐसे हैं कि भीमराव आंबेडकर के सम्मान की लड़ाई का नैरेटिव अब धक्कामुक्की की ओर मुड़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों से बात की है, जिन्हें राम मनोहर लोहिया में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत कई सीनियर नेता हमलावर हैं। यही नहीं राहुल गांधी पर भाजपा की महिला सांसद कोन्याक ने भी धक्का मुक्की का आरोप लगाया है। भाजपा के कई सांसद थाने भी पहुंचे हैं और वे राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं।
इस तरह राहुल गांधी एक नए मसले में फंस गए हैं। वह संसद परिसर में ही जब भाजपा नेता प्रताप सारंगी को देखने पहुंचे तो निशिकांत दुबे उन पर हावी होते दिखे और कहा कि क्या आपको दिखता नहीं है। एक बुजुर्ग शख्स को धक्का मारकर गिरा दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या होम मिनिस्टर अमित शाह को घेरने की कांग्रेस की यह कोशिश अब फीकी पड़ जाएगी? इसके उलट भाजपा की ओर से धक्कामुक्की के आरोपों की चर्चा जोर पकड़ सकती है।
यही नहीं इस बवाल का असर दोनों सदनों पर भी दिखा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्य़वाही को भारी हंगामे के चलते स्थगित करना पड़ा है। इस बीच भाजपा की एक महिला सांसद ने राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है। राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया और अगले दिन तक के लिए कार्य़वाही स्थगित हो गई है। जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू का कहना है कि राहुल गांधी ने महिला सांसदों के साथ भी बदसलूकी की है। फिलहाल पुलिस के पास भाजपा के सांसद पहुंचे हैं। फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों यह विवाद क्या मोड़ लेता है।