शर्म नहीं आती बूढे़ को गिरा दिया, प्रताप सारंगी के पास पहुंचे राहुल गांधी तो भड़के निशिकांत दुबे; देखें VIDEO
- वीडियो में निशिकांत दुबे को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपको शर्म नहीं आती है, क्या राहुल क्या। आप गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े को गिरा दिया।' इसके बाद राहुल वापस चले जाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी घायल सारंगी के पास जाते हैं, तो भाजपा सांसदों का गुस्सा फूट पड़ता है। इसके बाद राहुल वापस चले जाते हैं। अब बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि सांसद से माफी मांगने के बजाए राहुल आरोप लगते ही वापस चले गए।
वीडियो में क्या
वीडियो में नजर आ रहा है कि संसद परिसर में भीड़ के बीच भाजपा सांसद सारंगी बैठे हुए हैं। उनको दवा लगाई जा रही है। इसी बीच राहुल वहां पहुंचते हैं। वीडियो में निशिकांत दुबे को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आपको शर्म नहीं आती है, क्या राहुल क्या। आप गुंडागर्दी करते हो। बूढ़े को गिरा दिया।' इसके बाद राहुल वापस चले जाते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने लिखा, 'गांधी परिवार के वंशज का अहंकार देखिए। भाजपा के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को चोट पहुंचाने के बाद माफी मांगने के बजाए आरोपों के साथ वापस जा रहे हैं। मोहब्बत की दुकान के लिए इतना कुछ। कांग्रेस का लोकतंत्र पर कलंक की तरह बने रहना जारी है।'
खास बात है कि गुरुवार को सारंगी के अलावा भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। सारंगी को व्हील चेयर पर और राजपूत को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले जाया गया। बाद में दोनों घायल सांसदों को यहां डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया। पता चला है कि राजपूत को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल ने धक्का-मुक्की के आरोपों को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि सत्तापक्ष के सदस्यों ने विपक्षी सांसदों को संसद भवन में जाने से रोका और धमकी दी। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।' राहुल गांधी ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के धक्के की वजह से चोट लगी है। एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सारंगी को घायल हालत में लेकर जा रहे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा था, जो मेरे ऊपर गिर पड़े और इसके बाद मैं गिरा...। जब मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था और राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का लगाया, जो मेरे ऊपर गिर पड़ा।'