Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi pushed by bjp mp take action Letter from Congress MPs to Om Birla

भाजपा के तीन सदस्यों ने राहुल गांधी को दिया धक्का, कार्रवाई करो; कांग्रेस सांसदों का ओम बिरला को पत्र

  • Rahul Gandhi: संसद में राहुल गांधी पर लगे धक्का-मुक्की के आरोपों के बीच कांग्रेसी सांसदों ने बीजेपी पर प्रत्यारोप लगाया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखते हुए कांग्रेसी सांसदों ने कहा कि भाजपा के तीन सांसदों ने राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की है उन पर कार्रवाई की जाए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on

संसद परिसर में सांसदों के बीच में धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा सांसदों के राहुल पर धक्का देने के आरोपों के बीच अब कांग्रेसी सांसदों ने भी भाजपा सांसदों के ऊपर आरोप लगाया है। कांग्रेसी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यों ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। यह न केवल कांग्रेसी नेता की गरिमा पर हमला है बल्कि संसद की लोकतांत्रिक भावना के भी विपरीत है।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल,कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर से साथ सांसदों ने इस पत्र पर अपने साइन करते हुए लोकसभा अध्यक्षघ से भाजपा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पत्र में कहा, 'हम आज संसद परिसर में हुई एक घटना के संबंध में अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाल रहे थे, जैसे ही हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो हमें रोका गया।’

कांग्रेसी सांसदों ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के तीन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की की है। हालांकि सांसदों ने अपने इस पत्र में किसी भी सांसद के नाम का जिक्र नहीं किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से कहा कि हमें उम्मीद है कि आप इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले बी.आर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर भाजपा और कांग्रेसी सांसदों को बीच में गहमगहमी बढ़ गई। कांग्रेसी सांसदों को विरोध प्रदर्शन के बीच यह पूरी घटना हुई। बाद में भाजपा सांसद प्रताप सांसद एक वीडियो में सर पर लगी चोट के कारण घायल अवस्था में दिखाई दिए। एक और वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी घायल सांसद के पास जाने की कोशिश करते हैं, जहां भाजपा सांसद निशिकांत दुबे उनसे कहते हैं कि राहुल आपको शर्म नहीं आती एक बूढ़े व्यक्ति को धक्का देते हो। इस पर राहुज जवाब देते हैं कि उन्होंने मुझे धक्का दिया था। इसके बाद राहुल वहां से चले जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें