Hindi Newsदेश न्यूज़BJP files Complaint FIR against Congress and Rahul Gandhi in Parliament Police Station

राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, संसद में हुई धक्का-मुक्की के खिलाफ थाने पहुंची भाजपा

  • आज जब संसद भवन परिसर में कांग्रेस और भाजपा के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति बनगई। दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। वहीं भाजपा के ही एक और सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on

संसद भवन परिसर में आज हुई धक्का-मुक्की के बाद भाजपा काफी आक्रामक मूड में आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर और दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज शिकायत लेकर संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं। यहां वे अपनी पार्टी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने की सूचना पुलिस को देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दोनों ही सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है। दोनों को आईसीयू में रखा गया है। दोनों का इलाज चल रहा है।

अस्पताल के डॉक्टर ने कहा, ‘’उन दोनों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) के सिर में चोट लगी थी। वे लगभग 11.30 बजे अस्पताल पहुंचे। प्रताप सारंगी के माथे पर चोट लगी थी। जब वे आए तो बहुत खून बह रहा था। हमें उन्हें टांके लगाने पड़े क्योंकि यह बहुत गहरा घाव था। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था इसलिए हम परीक्षण करवा रहे हैं और रक्तचाप को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। हम मस्तिष्क की सीटी स्कैन भी करवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:संसद में धक्का-मुक्की से BJP के 2 सांसद घायल, ICU में एडमिट; राहुल पर लगे आरोप
ये भी पढ़ें:मारपीट करने घुसे थे, गुंडे जैसा था व्यवहार; राहुल गांधी पर भाजपा सांसद के आरोप
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी के धक्का देने से सिर में लगी चोट, बहने लगा खून; भाजपा सांसद का दावा

आपको बता दें कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस लगातार माफी और इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं, भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर है। भगवा पार्टी ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। आज जब संसद भवन परिसर में कांग्रेस और भाजपा के सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति बनगई।

दोनों तरफ से धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी है। वहीं भाजपा के ही एक और सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हैं। प्रताप सरंगी सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें