राहुल गांधी की नागरिकता पर हाई कोर्ट सख्त, 10 दिन में मांगी रिपोर्ट; टॉप-5 न्यूज
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए भारत की चुनावी प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की सरकार के साथ मिलीभगत है।

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में नए-नए दावे और खुलासे हो रहे हैं। उनकी पत्नी और बेटी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर पूर्व पुलिस अधिकारी पर चाकुओं से गोदकर हत्या करने का शक है। पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी अपनी मां और बहन पर ही संदेह जताया है। वहीं, आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। मोतिहारी में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का फोटो दिखाकर कहा कि ये पाखंडियों के बाप हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
राहुल गांधी की नागरिकता पर HC का सख्त रुख, दस दिन में दें स्पष्ट रिपोर्ट
कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपना लिया है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह दस दिनों में इस सम्बन्ध में याची की ओर दाखिल प्रत्यावेदन को निस्तारित करें और नागरिकता को लेकर स्पष्ट रिपोर्ट दें। अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तिथि नियत की गई है। पढ़ें पूरी खबर...
जहर दिया, बंधक बनाया; रिवॉल्वर कीजिए जब्त, पूर्व DGP की पत्नी ने भेजे थे संदेश
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में नए-नए दावे और खुलासे हो रहे हैं। उनकी पत्नी और बेटी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर पूर्व पुलिस अधिकारी पर चाकुओं से गोदकर हत्या करने का शक है। पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी अपनी मां और बहन पर ही संदेह जताया है। इस बीच, ये बात सामने आई है, जिसमें पूर्व पुलिस प्रमुख की पत्नी पल्लवी ने अपने ही पति पर जहर देने का संदेह जताया है और कहा कि वह अपने घर में ही बंधक बनाकर रखी गई थी। पढ़ें पूरी खबर...
'जीतन मांझी पाखंडियों के बाप', पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर घमासान
आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। मोतिहारी में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का फोटो दिखाकर कहा कि ये पाखंडियों के बाप हैं। क्योंकि जब यह मुख्यमंत्री थे तो जिस मंदिर गए थे, उसको गंगाजल से धुलवाया गया, आज उसी का जूठा पत्तल ये उठा रहे है। पढ़ें पूरी खबर...
कुछ मत बोलो; कार्यकर्ताओं से बोले राज ठाकरे, शिवसेना में वापसी पर सस्पेंस?
मुंबई से उठती सियासी सरगर्मियों के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच संभावित 'घरवापसी' की बातचीत ने नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर शिवसेना (यूबीटी) ने बीते कल की बातें भूलाकर नई शुरुआत की अपील की, वहीं दूसरी ओर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं को साफ-साफ कह दिया है कि वे इस मुद्दे पर अब एक भी शब्द न बोलें, जब तक वह खुद विदेश यात्रा से लौट नहीं आते। पढ़ें पूरी खबर...
पोप फ्रांसिस ने की थी किस भारतीय संत की तारीफ, कौन थे वो और क्या योगदान?
ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस का ईस्टर के पवित्र त्योहार के अगले दिन यानी सोमवार (21 अप्रैल) की सुबह कासा सांता मार्टा स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। इस खबर के साथ ही दुनिया भर में ईसाई जगत में शोक की लहर छा गई है। पोप फ्रांसिस 88 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि, उनकी तबियत में सुधार हो रहा था लेकिन अचानक आज उनका देहांत हो गया। पढ़ें पूरी खबर...