सकरा में रिटायर शिक्षक सहित दो से 2.25 लाख की छिनतई
मंगलवार को सकरा फरीदपुर गांव के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर शिक्षक से 1.75 लाख और किसान से 50 हजार रुपये छीन लिए। दोनों ने सकरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को...

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर सकरा फरीदपुर गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों से 2.25 लाख छीन लिया। बदमाशों ने रिटायर शिक्षक से 1.75 लाख तो किसान से 50 हजार रुपये की छिनतई की। दोनों से सकरा थाने में मामले की शिकायत की है। घटना की सूचना पर पुलिस ने हाईस्पीड बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पहली घटना मुरौल प्रखंड के बसंतपुर बखरी गांव निवासी रिटायर शिक्षक मोहनलाल पासवान के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सकरा स्थित एसबीआई की शाखा से 1.75 लाख रुपये निकालकर पुत्र रौशन कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
रुपये को झोला में रखकर हाथ में लटकाकर रखा था। इसी बीच सकरा फरीदपुर गांव के पास पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए और हाथ से झोला झपटकर चांदनी चौक की ओर भाग निकले। वहीं, दूसरी घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र की कटेसर पंचायत के लोहरगामा गांव निवासी किसान निरसन ठाकुर के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एसबीआई शाखा सकरा से 50 हजार रुपये निकालकर उसे छोटे से बैग में रखकर साइकिल की करियर में दबा कर रख दिया। बैंक से निकलकर बाहर सत्तू पीने लगे। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक आकर साइकिल की करियर से बैग खींच लिया और सबहा चौक की ओर तेजी से भाग निकले। मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि झपटमार गिरोह के बदमाशों ने दो लोगों से रुपये रखे झोले को झपटा है। पुलिस घटना की छानबीन के रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।