Transport Ministry Approves Fitness Work Resumption in Lucknow and Jhansi लखनऊ में कल से वाहनों की फिटनेस जांच होगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTransport Ministry Approves Fitness Work Resumption in Lucknow and Jhansi

लखनऊ में कल से वाहनों की फिटनेस जांच होगी

Lucknow News - मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने लखनऊ और झांसी में फिटनेस सेंटर के रूप में आईएंडसी के काम को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। इस फैसले से वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में कल से वाहनों की फिटनेस जांच होगी

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आईएंडसी और झांसी को एटीएस के बजाय आईएंडसी के रूप में काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब लखनऊ और झांसी में बुधवार से पहले की तरह ही फिटनेस सेंटर पर वाहनों का फिटनेस का काम शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता की तरफ से नौ मई को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर लखनऊ और झांसी को एटीएस के बजाय आईएंडसी के रूप में ही बने रहने का अनुरोध किया गया था। पत्र में उन्होंने मंत्रालय को अवगत कराया था कि लखनऊ और झांसी के दोनों सेंटर परिवहन विभाग के अपने सेंटर हैं।

लिहाजा, इन्हें ऑटोमेटेड ट्रेनिंग सेंटर न माना जाए। मंत्रालय की अनुमति के बाद अब बुधवार से वाहनों का फिटनेस शुरू होने से वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलेगी। लगभग 10 दिनों से लखनऊ आरटीओ में स्थित आईएंडसी का पोर्टल बंद होने के चलते फिटनेस का काम ठप था। लखनऊ में हजारों वाहन फिटनेस के अभाव में खड़े हैं, जिसमें अधिकतर ट्रक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।