लखनऊ में कल से वाहनों की फिटनेस जांच होगी
Lucknow News - मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने लखनऊ और झांसी में फिटनेस सेंटर के रूप में आईएंडसी के काम को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। इस फैसले से वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि पिछले 10...

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आईएंडसी और झांसी को एटीएस के बजाय आईएंडसी के रूप में काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब लखनऊ और झांसी में बुधवार से पहले की तरह ही फिटनेस सेंटर पर वाहनों का फिटनेस का काम शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता की तरफ से नौ मई को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखकर लखनऊ और झांसी को एटीएस के बजाय आईएंडसी के रूप में ही बने रहने का अनुरोध किया गया था। पत्र में उन्होंने मंत्रालय को अवगत कराया था कि लखनऊ और झांसी के दोनों सेंटर परिवहन विभाग के अपने सेंटर हैं।
लिहाजा, इन्हें ऑटोमेटेड ट्रेनिंग सेंटर न माना जाए। मंत्रालय की अनुमति के बाद अब बुधवार से वाहनों का फिटनेस शुरू होने से वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलेगी। लगभग 10 दिनों से लखनऊ आरटीओ में स्थित आईएंडसी का पोर्टल बंद होने के चलते फिटनेस का काम ठप था। लखनऊ में हजारों वाहन फिटनेस के अभाव में खड़े हैं, जिसमें अधिकतर ट्रक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।