हूटर बजाने से रोकने पर दबंगों ने दरोगा पर किया हमला
Lucknow News - - वर्दी उतरवाने की दी धमकी, बैज भी नोचा - किसान नेता होने का दावा

सरोजनीनगर में मंगलवार दोपहर हूटर बजाने से मना किए जाने पर सफारी सवार युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। कॉलर पकड़ कर दरोगा को सड़क पर घसीटते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई। सरेराह हुई वारदात के वक्त एसआई अकेले था। सूचना मिलने पर कुछ ही देर में कोतवाली से टीम पहुंची। हमला करने वाले दो आरोपितों को मौके पर ही दबोचा गया। वहीं, दरोगा की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए...जानते नहीं हो हम कौन हैं अमौसी बीट इंचार्ज अंकित बालियान के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे वह ड्यूटी पर थे।
इस बीच सफारी सवार दो युवक हूटर बजाते हुए निकले। दरोगा ने युवकों को रोक कर हूटर उतारने के लिए कहा। यह बात आरोपितों को बर्दाश्त नहीं हुई। सफारी सवार शिवम रावत ने किसान नेता होने का दावा किया। वह दरोगा से बोला कि तुम मुझे जानते नहीं है। हिम्मत कैसे हुई हमारी कार रोकने के लिए। इसके बाद शिवम और उसका साथी दरोगा को गाली देने लगे। विरोध करने पर हमला बोल दिया। बीच सड़क पर दरोगा के साथ मारपीट करते हुए कॉलर पकड़ कर उसे घसीटा गया। दरोगा पर हमला होने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने अतिरिक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि दरोगा अंकित बालियान की तहरीर पर गंगानगर निवासी शोभित कश्यप और अमौसी निवासी शिवम रावत को पकड़ा गया। बेटे को बचाने के लिए कूद पड़ी मां दरोगा के मुताबिक आरोपित युवक नशे में धुत थे। शिवम और शोभित कश्यप के पक्ष से कई लोग दरोगा का विरोध करने लगे। एक महिला ने भी दरोगा के साथ हाथापाई करते हुए बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें महिला दरोगा के साथ हाथापाई करती हुई नजर आई है। वर्दी में लगा बैज नोचा आरोपितों ने मारपीट के दौरान दरोगा की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर बैज नोच कर सड़क पर फेंक दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपितों के पास से मिली सफारी को सीज किया गया है। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल आरोपितों की पहचान करने का प्रयास भी पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।