घुटने के बल चल रहे छात्र, बेल्ट से पीट रहा टीचर; कोचिंग इंस्टीट्यूट के वीडियो पर मचा बवाल
- रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो निजी कोचिंग संस्थान 'इंडियन आर्मी कॉलिंग' का है। इसके संस्थापक की पहचान बसवा वेंकट रमना के रूप में हुई।
प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक की ओर से छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग इसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का है और यह घटना पिछले साल दिसंबर की है। इंटरनेट पर मचे बवाल को देखते हुए राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो निजी कोचिंग संस्थान 'इंडियन आर्मी कॉलिंग' का है। इसके संस्थापक की पहचान बसवा वेंकट रमना के रूप में हुई। वीडियो में वह एक छात्र को अपनी बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। इसके ठीक पीछे दूसरा छात्र घुटनों के बल फर्श पर बैठा हुआ है। काले रंग की टी-शर्ट पहने एक अन्य व्यक्ति उसके पीछे खड़ा है, जो लड़के की पिटाई होते चुपचाप देख रहा है। इसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और वे रमना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
‘आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई’
आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री नारा लोकेश ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा, 'कारण कुछ भी रहा हो, ऐसी आक्रामकता गलत है। राज्य और श्रीकाकुलम जिला पुलिस आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।' आंध्र पुलिस की ओर से लोकेश की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी गई। इसमें कहा गया, ‘वायरल वीडियो दिसंबर 2023 की घटना का है। श्रीकाकुलम जिले में जालुमुरु के श्रीमुखलिंगम निवासी बसवा वेंकट रमना निजी कोचिंग संस्थान इंडियन आर्मी कॉलिंग (IAC) चलाते हैं। वह वीडियो में छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहे छात्र की पहचान कर ली गई है और उनके बयान लिए जा रहे हैं। इसके बाद मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।’