PM Modi only talks in the name of Ambedkar RSS and BJP are his enemies Kharge आंबेडकर के नाम पर केवल बातें करते हैं पीएम मोदी, RSS और भाजपा उनकी दुश्मन: खरगे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi only talks in the name of Ambedkar RSS and BJP are his enemies Kharge

आंबेडकर के नाम पर केवल बातें करते हैं पीएम मोदी, RSS और भाजपा उनकी दुश्मन: खरगे

  • B R Ambedkar: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि पीएम मोदी, भाजपा और संघ केवल बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में अच्छी बातें करते हैं। यह उनकी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कुछ नहीं करते।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर के नाम पर केवल बातें करते हैं पीएम मोदी, RSS और भाजपा उनकी दुश्मन: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को मोदी सरकार पर भीमराव आंबेडकर की विरासत को लेकर केवल बातें करने का आरोप लगाया। खरगे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बाबा साहेब का दुश्मन करार देते हुए दावा किया यह लोग बाबा साहेब के बारे में बातें तो करते हैं लेकिन सत्ता में होते हुए भी उनकी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए कुछ नहीं करते।

आंबेडकर जयंती पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत का संविधान, भारत के लोगों को बाबा साहेब की ओर से दिया गया तोहफा है। क्योंकि इससे ही हमारे जनमानस को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय न्याय का अधिकार मिला है। कांग्रेस पार्टी के सत्र में हमने बाबा साहेब के इस सपने को आगे बढ़ाने का काम किया है। बाबा साहेब के साथ गलत व्यवहार करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करने वाले पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने एक पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि 1952 में हुए चुनावों में उनकी हार के लिए एस ए डांगे और वी डी सावरकर जिम्मेदार थे। यह दोनों ही आज की भाजपा और तत्कालीन आरएसएस के ही साथी थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी पांच मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए प्रयास कर रही है। जाति जनगणना के लाभ को समझाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "केंद्र सरकार 2011 की जनगणना के आधार पर नीतियां बना रही है। 2021 की जनगणना के बारे में कुछ भी पता नहीं है। नीतियां जनगणना के आधार पर बनती हैं। हमारी मांग है कि आम जनगणना के साथ-साथ जाति जनगणना भी कराई जाए, ताकि पता चल सके कि किस वर्ग ने कितनी प्रगति की है।"

ये भी पढ़ें:जब छोटी जाति के कारण तांगेवाले ने नहीं बैठाया, 9 साल के आंबेडकर का दिल भर गया
ये भी पढ़ें:क्या थी बाघ से लड़ जाने वाले दलित की वह कहानी, जिसने आंबेडकर को अंदर तक झकझोरा

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा 20 जनवरी 2006 को निजी शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी ओबीसी को आरक्षण देने के लिए संविधान के आर्टिकल 15(5) के तहत दी गई मौलिक गारंटी को बिना देर किए लागू किया जाना चाहिए।

खरगे ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को भी हटाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब दो साल पहले महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया था तब हमारी पार्टी की मांग थी कि इसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए और इसके तहत एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के लिए भी कोटा होना चाहिए।