Hindi Newsदेश न्यूज़Online fraud of 22000 crores busted in Assam Himanta Sarma warns people

असम में 22000 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, हिमंत सरमा ने लोगों को चेताया

  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से ऑनलाइन शेयर बाजार में धोखाधड़ी वाले निवेश से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि कम से कम प्रयास से पैसे दोगुना करने का दावा आमतौर पर धोखाधड़ी वाला होता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on
असम में 22000 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, हिमंत सरमा ने लोगों को चेताया

असम के गुवाहाटी में लोगों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। यह घोटाला 22,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। दलालों ने लोगों के पैसे दोगुना करने का दावा करके ऑनलाइन शेयर बाजार में धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डिब्रूगढ़ के 22 वर्षीय ऑनलाइन व्यापारी विशाल फुकन और गुवाहाटी के स्वप्निल दास असम पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इस गैंग के पूरे राज्य में फैले होने की उम्मीद है। और ठगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने कहा कि फुकन अपनी आलीशान जीवनशैली से लोगों को लुभाता था। अपने निवेशकों को 60 दिनों में उनके निवेश पर 30% रिटर्न देने का वादा करता था। उसने चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं। असमिया फिल्म उद्योग में निवेश किया था और कई संपत्तियां हासिल की थीं।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, "इस वर्ष की शुरुआत में गुवाहाटी के एक निवासी ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें दावा किया गया था कि एक परिचित ने उससे उसका बैंक खाता खुलवाया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उसे चेक बुक और पासबुक नहीं मिली।"

उन्होंने बताया कि मामले की जांच में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मुख्य रूप से गिरोह के 'एजेंट' शामिल हैं, तथा शहर के हाटीगांव इलाके में एक किराये के 'फ्लैट' से विभिन्न वस्तुएं जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में 44 चेक बुक, 12 बैंक पासबुक, 49 एटीएम कार्ड, संयुक्त अरब अमीरात और थाईलैंड की सात विदेशी मुद्रा, सात यूपीआई स्कैनर और एक अंतरराष्ट्रीय 'ड्राइविंग परमिट' शामिल हैं।

बराह ने कहा कि साइबर अपराधी गिरोहों को टेलीफोन या इंटरनेट पर विभिन्न घोटालों के माध्यम से नागरिकों को ठगकर अर्जित धन के लेन-देन के लिए कई बैंक खातों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, "ये गिरोह अपने स्वयं के बैंक खातों का उपयोग नहीं करते हैं क्योंकि इससे जांच एजेंसियों को सुराग मिल जाएगा, जो साइबर अपराधियों तक ले जाएगा।"

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से ऑनलाइन शेयर बाजार में धोखाधड़ी वाले निवेश से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि कम से कम प्रयास से पैसे दोगुना करने का दावा आमतौर पर धोखाधड़ी वाला होता है। उन्होंने कहा, “मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि इन ऑनलाइन ट्रेडिंग फ़र्म के ज़रिए शेयर बाज़ार में पैसे लगाने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। धोखेबाज लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैं लोगों से धोखेबाजों से दूर रहने का आग्रह करता हूं। पुलिस ने अब अवैध दलालों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। हम राज्य में पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिश करेंगे।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें