बाइक के घक्के साइकिल सवार की मौत
चाईबासा में एक बाइक सवार ने साइकिल सवार 25 वर्षीय आकाश बोदरा को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आकाश भरभरिया हाट से अपने गांव लौट रहा था। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे अस्पताल में...

चाईबासा। एक बाइक सवार ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय आकाश बोदरा मंझारी थाना के चौकोदीरी गांव का रहने वाला था। जानकारी का अनुसार आकाश बोदरा शुक्रवार को भरभरिया हाट से देर शाम को साइकिल से अपना गांव लौट रहा था। रास्ते में रोलडीह के पास पीछे से एक बाइक सवार धक्का मार दिया ।जिससे घटनास्थल पर आकाश की मौत हो गई ।बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बाइक सवार चुमरु बारी टोंटो के नीमाडीह गांव निवासी रहने वाला है। उसे भी घटना स्थल से उठाकर सदरअस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस घटना शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम करने के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को आकाश बोदरा भरभरिया हाट गया था, वापस आने के क्रम में एक बाइक सवार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।