Hindi Newsदेश न्यूज़omar abdullah says he know rahul gandhi very well cannot push mp or even common man

राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का... भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला

  • भाजपा सांसदों के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का नहीं मार सकते। भाजपा के दावे बेबुनियाद हैं।

Gaurav Kala भाषाThu, 19 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

संसद के प्रवेश द्वार पर बृहस्पतिवार को विपक्षी और एनडीए के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर पार्टी के सांसदों से धक्का-मुक्की करने और महिला सांसदों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राहुल गांधी पर भाजपा ने शिकायत भी दर्ज कराई है। हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है। इस बवाल के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सांसदों से धक्का-मुक्की की है। अब्दुल्ला ने कहा कि बुरा या अशिष्ट होना राहुल गांधी के स्वभाव में नहीं है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी आम आदमी को भी धक्का नहीं देंगे। किसी के साथ अशिष्ट या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में ही नहीं है।’’ उधर, लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में भाजपा की महिला सदस्य के साथ ‘अभद्र’ व्यवहार किये जाने के आरोप को लेकर गुरुवार अपराह्न राज्य सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तकरार के बीच सदन की कार्यवाही दिन भर तक के लिये स्थगित कर दी गयी।

भाजपा सदस्यों ने विपक्ष के नेता से इस मुद्दे पर क्षमा मांगने के लिये कहे जाने पर जोर दिया, लेकिन विपक्षीय सदस्यों ने इसका प्रतिवाद किया। बता दें कि आज सुबह संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें:कौन हैं रामकथा सुनाने वाले सारंगी, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप
ये भी पढ़ें:बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, हत्या की कोशिश का भी आरोप
ये भी पढ़ें:मेरे बहुत पास आ गए थे राहुल गांधी, बदतमीजी की; महिला सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:तीन BJP सदस्यों ने राहुल गांधी को दिया धक्का, कांग्रेसी सांसदों का आरोप
ये भी पढ़ें:शर्म नहीं आती बूढे़ को गिरा दिया, राहुल को निशिकांत दुबे ने सुनाया; देखें VIDEO

कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ ‘‘धक्का मुक्की’’ की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ने उनसे इस घटना की जांच शुरू करने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें