राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का... भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला
- भाजपा सांसदों के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का नहीं मार सकते। भाजपा के दावे बेबुनियाद हैं।
संसद के प्रवेश द्वार पर बृहस्पतिवार को विपक्षी और एनडीए के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर पार्टी के सांसदों से धक्का-मुक्की करने और महिला सांसदों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राहुल गांधी पर भाजपा ने शिकायत भी दर्ज कराई है। हत्या के प्रयास का आरोप भी लगाया है। इस बवाल के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि राहुल गांधी ने सांसदों से धक्का-मुक्की की है। अब्दुल्ला ने कहा कि बुरा या अशिष्ट होना राहुल गांधी के स्वभाव में नहीं है।
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं राहुल को जानता हूं, वह सांसद तो क्या किसी आम आदमी को भी धक्का नहीं देंगे। किसी के साथ अशिष्ट या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में ही नहीं है।’’ उधर, लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में भाजपा की महिला सदस्य के साथ ‘अभद्र’ व्यवहार किये जाने के आरोप को लेकर गुरुवार अपराह्न राज्य सभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तकरार के बीच सदन की कार्यवाही दिन भर तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
भाजपा सदस्यों ने विपक्ष के नेता से इस मुद्दे पर क्षमा मांगने के लिये कहे जाने पर जोर दिया, लेकिन विपक्षीय सदस्यों ने इसका प्रतिवाद किया। बता दें कि आज सुबह संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ ‘‘धक्का मुक्की’’ की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ने उनसे इस घटना की जांच शुरू करने को कहा।