Hindi Newsदेश न्यूज़Nagaland bjp mp Phangnon Konyak complaint to rajya sabha chairman against Rahul Gandhi

मेरे बहुत पास आ गए थे राहुल गांधी, बदतमीजी की; महिला सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

  • भाजपा सांसद कोन्याक ने कहा, '…सुरक्षाकर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के जाने के लिए एक रास्ता तैयार किया था। अचानक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी अन्य पार्टी के सदस्यों के साथ रास्ता होने के बावजूद मेरे सामने खड़े हो गए।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एक लोकसभा की महिला सदस्य ने भी आरोप लगाए हैं। भारतीय जनता पार्टी सांसद फैनोल कोन्याक ने कहा है कि राहुल उनके काफी करीब आ गए थे कि उन्हें काफी असहज महसूस हुआ। साथ ही उन्होंने बदतमीजी किए जाने की भी बात कही है। खास बात है कि ये आरोप ऐसे समय पर आए हैं जब भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के चोटिल होने का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। सारंगी ने कहा था कि राहुल के धक्के की वजह से वह गिरे थे।

नगालैंड से भाजपा सांसद कोन्याक राज्यसभा अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्र में कहा, 'मैं मकर द्वार के पास हाथों में तख्ती लेकर सीढ़ियों के एकदम नीचे खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने अन्य दलों के माननीय सांसदों के जाने के लिए एक रास्ता तैयार किया था। अचानक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी अन्य पार्टी के सदस्यों के साथ रास्ता होने के बावजूद मेरे सामने खड़े हो गए।'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे साथ तेज आवाज में बदतमीजी की और वह इतने करीब आ गए थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत अहसज महसूस हुआ।' उन्होंने आगे लिखा, '...किसी भी सांसद को ऐसे बर्ताव नहीं करना चाहिए।' उन्होंने लिखा, 'मैं नगालैंड की एसटी समुदाय से आती हूं और मैं एक महिला सदस्य हूं। मेरे आत्मसम्मान को नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने काफी ठेस पहुंचाई है।'

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

NDA के 3 सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। पीटीआई भाषा को अधिकारी ने बताया कि ठाकुर और स्वराज ने तेलुगू देशम पार्टी के एक सांसद के साथ पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा के प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए थे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इस धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें