Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha police suspends five cops over assault of Army officer and his fiancee

थाने में सेना के अधिकारी से मारपीट, महिला मित्र के उतारे कपड़े; 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • भुवनेश्वर के एक थाने में सेना के एक अधिकारी से कथित तौर पर मारपीट और उसकी महिला मित्र से ‘छेड़छाड़’ के मामले में ओडिशा पुलिस ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Gaurav Kala भाषाWed, 18 Sep 2024 06:29 AM
share Share

ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर के एक थाने में सेना के एक अधिकारी से कथित तौर पर मारपीट और उसकी महिला मित्र से ‘छेड़छाड़’ के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। कथित घटना रविवार सुबह भरतपुट थाने की बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल में तैनात सेना के अधिकारी और उसकी महिला मित्र एक ‘रोड रेज’ की शिकायत दर्ज कराने गए थे। जिसमें कुछ स्थानीय युवकों द्वारा कथित तौर पर उन्हें परेशान किया गया। थाने में, प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दोनों की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई थी। पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सैन्य अधिकारी की महिला मित्र को अलग कमरे में जाकर उसके कपड़े उतारे और छेड़छाड़ की।

पुलिस थाने में तैनात अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सैन्य अधिकारी को कथित तौर पर हवालात में रखा गया और उसकी महिला मित्र को एक महिला अधिकारी द्वारा अलग कमरे में ले जाया गया, जहां उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसके कपड़े उतारे गए और उससे छेड़छाड़ की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सेना के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छोड़े जाने से पहले उन्हें 10 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था। हालांकि, पुलिस ने सैन्य अधिकारी की महिला मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

आरोपी पुलिस कर्मियों से चार घंटे चली पूछताछ

एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि दोनों अनुचित हालत में पुलिस थाने पहुंचे और जब उनसे ‘रोड रेज’ की घटना के बारे में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया और इसके बजाय एक महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। अपराध शाखा की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को भुवनेश्वर के भरतपुर पुलिस थाने का दौरा किया और रविवार सुबह घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की तथा मामले के दस्तावेजों की जांच की।

पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

डीजीपी वाईबी खुरानिया ने बुधवार को इंस्पेक्टर दिनकृष्ण मिश्रा, महिला सब इंस्पेक्टर बैसालिनी पांडा, महिला सहायक सब इंस्पेक्टर सलिलामयी साहू और सागरिका रथ और कांस्टेबल बलराम हंसदा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी)अरुण बोथरा ने एक आदेश में कहा कि कटक सीआईडी अपराध शाखा पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार बेहरा को इस मामले और इस संबंध में दर्ज अन्य मामलों की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि घटना के बाद, भारतीय सेना की सेंट्रल कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिशा के भरतपुर थाने में एक सैन्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की घटना की खबर मीडिया में आई है। भारतीय सेना इस घटना को गंभीरता से लेती है। आवश्यक कार्रवाई के लिए राज्य के अधिकारियों के समक्ष मामले को उठाया गया है।’’

इस बीच, मंगलवार को उड़ीसा उच्च न्यायालय ने सैन्य अधिकारी की महिला मित्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को आदेश दिया कि वह उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में उपचार उपलब्ध कराए। उच्च न्यायालय ने महिला की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को करना तय किया और जांच अधिकारी तथा भरतपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को बुधवार को डिजिटल तरीके से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। पत्रकारों से बात करते हुए महिला के वकील मोहित मोहंती ने बताया कि उच्च न्यायालय में दो याचिकाएं दायर की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहली याचिका जमानत के लिए थी और दूसरी एक पुनर्विचार याचिका है जो महिला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध को लेकर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें