सुधा मूर्ति कर देंगी भेजा फ्राई, इसलिए करते हैं 70 घंटे काम; कुणाल कामरा का तीखा तंज
- कुणाल कामरा ने कहा, 'दो सालों के लिए वह पूरे यूके की सास बनी रहीं। यह कैसी सादगी है? वह राज्यसभा जा रही हैं। सीधी बात है।' कुणाल कामरा ने कहा कि हमारे देश में मिडिल क्लास के लोगों में खुद को सिंपल दिखाने की होड़ रहती है। ऐसे भी लोग हैं, जो बहुत अमीर हैं, लेकिन उन्हें खुद को सिंपल ही दिखाना होता है।'

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब नारायणमूर्ति के 70 घंटे काम वाले बयान पर तंज कसा है। कुणाल कामरा ने अपने नया भारत शो में नारायणूर्ति को टारगेट करते हुए कहा कि उनकी वाइफ सुधा मूर्ति अकसर कहती हैं कि वह बहुत सादगी से जिंदगी जीती हैं। वह इसी बात को अकसर दोहराती हैं और 50 पुस्तकें लिख चुकी हैं। इन पुस्तकों की एक ही थीम है कि मैं बहुत सिंपल हूं। ऐसे में नारायणमूर्ति भी घर नहीं रहना चाहते और सप्ताह में 70 घंटे काम की वकालत करते हैं। सुधा मूर्ति कहती हैं कि मैं बहुत सिंपल हूं तो उनका सीधा जवाब है कि मैं घर से बाहर हूं। कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में यह तंज तब कसा है, जब नारायणमूर्ति के बयान पर बीते कई महीनों से चर्चा चल रही है।
नारायणमूर्ति ने कहा था कि यदि देश को आगे बढ़ाना है और खुद भी प्रगति करनी है तो मेरी स्पष्ट राय है कि देश के युवा कम से कम 70 घंटे काम के लिए तैयार रहें। मैंने पूरी जिंदगी ऐसे ही काम किया है और यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं। उनकी इस बात का काफी लोगों ने समर्थन किया था तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि ऐसा कहना गलत है। कुछ लोगों ने साफ कहा कि नारायणमूर्ति का बयान वर्क लाइफ बैलेंस के खिलाफ है और इससे कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा मिलेगा। कुणाल कामरा ने कहा कि सुधा मूर्ति की यही यूएसपी है कि वह सिंपल है। इस बात का वह खूब प्रचार करती हैं और इसी पर 50 किताबें लिख डाली हैं।
इसके आगे कुणाल कामरा ने कहा, 'दो सालों के लिए वह पूरे यूके की सास बनी रहीं। यह कैसी सादगी है? वह राज्यसभा जा रही हैं। सीधी बात है।' कुणाल कामरा ने कहा कि हमारे देश में मिडिल क्लास के लोगों में खुद को सिंपल दिखाने की होड़ रहती है। ऐसे भी लोग हैं, जो बहुत अमीर हो गए हैं, लेकिन उन्हें खुद को सिंपल ही दिखाना होता है। ऐसा ही दावा सुधा मूर्ति का भी होता है।
बता दें कि मुंबई के खार स्थित हैबिटेट सेंटर में आयोजित शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कस दिया था। ठाणे का रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी जैसा कॉमेंट किया था। इससे काफी बवाल हुआ है। शिवसैनिकों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी है और दो एफआईआर भी उनके खिलाफ दर्ज की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।