now kunal kamra takes jibe on nr narayanmurthy and sudha murthy सुधा मूर्ति कर देंगी भेजा फ्राई, इसलिए करते हैं 70 घंटे काम; कुणाल कामरा का तीखा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़now kunal kamra takes jibe on nr narayanmurthy and sudha murthy

सुधा मूर्ति कर देंगी भेजा फ्राई, इसलिए करते हैं 70 घंटे काम; कुणाल कामरा का तीखा तंज

  • कुणाल कामरा ने कहा, 'दो सालों के लिए वह पूरे यूके की सास बनी रहीं। यह कैसी सादगी है? वह राज्यसभा जा रही हैं। सीधी बात है।' कुणाल कामरा ने कहा कि हमारे देश में मिडिल क्लास के लोगों में खुद को सिंपल दिखाने की होड़ रहती है। ऐसे भी लोग हैं, जो बहुत अमीर हैं, लेकिन उन्हें खुद को सिंपल ही दिखाना होता है।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
सुधा मूर्ति कर देंगी भेजा फ्राई, इसलिए करते हैं 70 घंटे काम; कुणाल कामरा का तीखा तंज

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब नारायणमूर्ति के 70 घंटे काम वाले बयान पर तंज कसा है। कुणाल कामरा ने अपने नया भारत शो में नारायणूर्ति को टारगेट करते हुए कहा कि उनकी वाइफ सुधा मूर्ति अकसर कहती हैं कि वह बहुत सादगी से जिंदगी जीती हैं। वह इसी बात को अकसर दोहराती हैं और 50 पुस्तकें लिख चुकी हैं। इन पुस्तकों की एक ही थीम है कि मैं बहुत सिंपल हूं। ऐसे में नारायणमूर्ति भी घर नहीं रहना चाहते और सप्ताह में 70 घंटे काम की वकालत करते हैं। सुधा मूर्ति कहती हैं कि मैं बहुत सिंपल हूं तो उनका सीधा जवाब है कि मैं घर से बाहर हूं। कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में यह तंज तब कसा है, जब नारायणमूर्ति के बयान पर बीते कई महीनों से चर्चा चल रही है।

नारायणमूर्ति ने कहा था कि यदि देश को आगे बढ़ाना है और खुद भी प्रगति करनी है तो मेरी स्पष्ट राय है कि देश के युवा कम से कम 70 घंटे काम के लिए तैयार रहें। मैंने पूरी जिंदगी ऐसे ही काम किया है और यह बात मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं। उनकी इस बात का काफी लोगों ने समर्थन किया था तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि ऐसा कहना गलत है। कुछ लोगों ने साफ कहा कि नारायणमूर्ति का बयान वर्क लाइफ बैलेंस के खिलाफ है और इससे कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा मिलेगा। कुणाल कामरा ने कहा कि सुधा मूर्ति की यही यूएसपी है कि वह सिंपल है। इस बात का वह खूब प्रचार करती हैं और इसी पर 50 किताबें लिख डाली हैं।

इसके आगे कुणाल कामरा ने कहा, 'दो सालों के लिए वह पूरे यूके की सास बनी रहीं। यह कैसी सादगी है? वह राज्यसभा जा रही हैं। सीधी बात है।' कुणाल कामरा ने कहा कि हमारे देश में मिडिल क्लास के लोगों में खुद को सिंपल दिखाने की होड़ रहती है। ऐसे भी लोग हैं, जो बहुत अमीर हो गए हैं, लेकिन उन्हें खुद को सिंपल ही दिखाना होता है। ऐसा ही दावा सुधा मूर्ति का भी होता है।

ये भी पढ़ें:एकनाथ शिंदे पर जोक कर फंसे कुणाल कामरा! FIR दर्ज; शिवसेना ने दी खुली धमकी
ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी से बचने के लिए HC पहुंचे कामरा, शिंदे पर पैरोडी को लेकर दर्ज है केस
ये भी पढ़ें:पानी सिर के ऊपर चला गया है, अब प्रसाद देने का समय आ गया; कामरा पर भड़के मंत्री

बता दें कि मुंबई के खार स्थित हैबिटेट सेंटर में आयोजित शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कस दिया था। ठाणे का रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी जैसा कॉमेंट किया था। इससे काफी बवाल हुआ है। शिवसैनिकों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी है और दो एफआईआर भी उनके खिलाफ दर्ज की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।