Hindi Newsदेश न्यूज़NCP SCP chief Sharad Pawar says we should help Arvind Kejriwal in Delhi assembly elections INDIA Alliance

हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए, INDIA अलायंस के एक और साथी ने दिया कांग्रेस को झटका

हालांकि, इंडिया अलायंस पर उन्होंने भी यह बात साफ की कि इस अलायंस के तहत कभी भी राज्य विधानसभाओं के चुनाव या लोकल बॉडी इलेक्शन पर कोई बातचीत नहीं हुई।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 14 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा और उसके गठबंधन (NDA) के खिलाफ बने विपक्षी महागठबंधन INDIA अलायंस के एक और साथी दल ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है। अलायंस के बड़े घटक दल और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने दो टूक कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में हमें केजरीवाल की मदद करनी चाहिए। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने दिल्ली चुनावों पर कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरी भावना है कि हमें अरविंद केजरीवाल की मदद करनी चाहिए।"

हालांकि, इंडिया अलायंस पर उन्होंने भी यह बात साफ की कि इस अलायंस के तहत कभी भी राज्य विधानसभाओं के चुनाव या लोकल बॉडी इलेक्शन पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के फोरम पर हमेशा राष्ट्रीय चुनावों पर ही चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय चुनावों के मद्देनजर समान विचारधारा वाली पार्टियों की एकजुटता के लिए बना था।

पवार ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के लिए इंडिया अलायंस यानी महा विकास अघाड़ी के घटक दल 8-10 दिनों में बैठक करेंगे और यह तय करेंगे कि BMC चुनाव हम एक साथ लड़ेंगे या अकेले-अकेले लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:'सोने की चेन' वाला नया दावा कर बोले केजरीवाल- दिल्ली के लोग दिखाएं कि बिकाऊ नहीं
ये भी पढ़ें:मैं लेडी हूं अंदर तू जाएगा; दिल्ली में गाली-धमकी देती मां-बेटी का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:BJP ने दिल्ली में झोंकी ताकत, 14 नेताओं के जिम्मे प्रचार की बागडोर
ये भी पढ़ें:जेल से पर्चा भरेंगे ताहिर हुसैन, कस्टडी पैरोल देगी पुलिस; AIMIM ने दिया है टिकट

बता दें कि शरद पवार से पहले इंडिया अलायंस के घटक दलों में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने भी अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने भी आप को समर्थन देने के संकेत दिए हैं। इन दलों की दलील है कि भाजपा को हराने के लिए सबसे मजबूत साथी की मदद करनी चाहिए। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की मुख्य लड़ाई भाजपा से है लेकिन कांग्रेस भी आप के खिलाफ ताल ठोक रही है। इससे चुनाव रोचक हो गया है। शरद पवार के इस ऐलान से कांग्रेस को करारा झटका लगा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें