चाहे सौ गलती मेरी हो, अंदर तू जाएगा; दिल्ली में गाली-धमकी देती मां-बेटी का वीडियो वायरल
पार्किंग में विवाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मां-बेटी ने एक शख्स को धमकाया और गालियां दीं। बेटी जहां बार-बार भद्दी गालियां देती सुनाई दे रही है तो मां ने यह कहकर धमकाया कि उसकी बेटी आईपीएस है।
दिल्ली में पार्किंग को लेकर कहासुनी और बहस आम बात हो चुकी है। कई बार मामला झगड़े और मारपीट तक पहुंच जाता है। इस बीच पार्किंग में विवाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मां-बेटी ने एक शख्स को धमकाया और गालियां दीं। बेटी जहां बार-बार भद्दी गालियां देती सुनाई दे रही है तो मां ने यह कहकर धमकाया कि वह लेडी है और भले ही उसकी सौ गलतियां हो फंसेगा तो आदमी ही। वह यह भी कहती है कि उसकी बेटी आईपीएस अधिकारी है।
3:29 मिनट के इस वीडियो को देखने और सुनने पर पता चलता है कि महिला और उसकी बेटी ने कार गलत तरीके से पार्क की थी जिसको लेकर दूसरे शख्स ने टोका था। इस बार दोनों आपा खो बैठती हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने गलती की तो यह बात प्यार से बोलना चाहिए था। जिस शख्स से झगड़ा हो रहा है वह पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा है। इसमें मां-बेटी ने उसे बार-बार धमकाया और गाली भी दी। बेटी से अधिक बार भद्दी गालियां देती हैं और कहती है- जा जो करना है कर ले।
महिला कहती है- लेडी के साथ गलत बोलने में तू ही अंदर जाएगा। चाहे मेरी सौ गलती हो, तेरी गलती पहले...।' महिला यह भी कहती है कि उसकी बेटी आईपीएस है। हालांकि, बार-बार पूछे जाने के बाद भी वह आईपीएस बेटी का नाम नहीं बताती है। आसपास मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो दिल्ली के किस इलाके का है यह अभी साफ नहीं है।