'सोने की चेन' वाला नया दावा कर बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के लोग दिखाएं कि बिकाऊ नहीं
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़े आरोप लगाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैश, जूते, साड़ी से सोने के चेन तक बांट रही है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़े आरोप लगाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैश, जूते, साड़ी से सोने के चेन तक बांट रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी की ओर से सभी को सामान बांटने को दिया जा रहा है, लेकिन नेता कुछ ही कॉलोनी में बांटकर अपने पास रख लेते हैं। केजरीवाल ने जनता से कहा कि वे सामान और पैसा ले लें लेकिन वोट ना दें। पूर्व सीएम ने दिल्लीवालों से यह दिखाने को कहा कि वे बिकाऊ नहीं हैं।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को बाटंने के लिए 10-10 हजार रुपए नेताओं को दिए थे, लेकिन इन्होंने एक-एक हजार बांटकर बाकी अपने पास रख लिए। केजीरवाल ने कहा, 'पैसे सभी को नहीं दिए गए, जैसे जैसे जनता को यह पता चल रहा है। इस बात का जनता में बहुत रोष है कि इन्होंने 9-9 हजार रख लिए। जनता इनसे कह रही है कि पहले हमारा पैसा दो।'
जूते, साड़ी, कंबल और सोने की चेन बांटनो को दिया गया: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कंबल बांटने को भेजे एक कॉलोनी में बांटे दूसरी कॉलोनी में नहीं। चादर एक कॉलोनी में बांटी दूसरी में नहीं। साड़ियां सभी को बांटने को भेजी, एक दो कॉलोनी में बांटी और सब खा गए। इनकी पार्टी ने जूते भेजे, जूते, जैकेट सब खा गए। जनता पूछ रही है कि हमारे नाम के आए पैसे, जूते, कंबल, साड़ी कहां हैं। जनता इनके दफ्तर में जा रही है। जो दफ्तर में जा रही है उनका मुंह कर देते हैं। पता चला है कि ये सोने की चेन बांट रहे हैं। एक दो कॉलोनी में ही बंटी। इनके नेता चेन भी खा गए।
इनके नेता खुलेआम कहते खूम रहे हैं कि दिल्लीवालों को हम खरीद लेंगे। जब देख रहे हैं कि हम हार रहे हों तो कह रहे हैं कि हम वोट खरीद लेंगे। मैं जनता से अपील कर रहा हूं कि जो भी ये बांट रहे हैं सब ले लो। लड़-झगड़कर ले लो। इनसे लड़ो, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। हमारा वोट बहुत कीमती है, हीरे से भी ज्यादा। वोट किसी हालत में ना बिकने देना। मेरी जनता से अपील है कि जो पैसे, कंबल, साड़ी बांटे उन्हें कतई वोट मत देना। ये देश के गद्दार हैं। ये देश को खरीद रहे हैं। इन्हें इतना अहंकार हो गया है, इनको लगता है कि देश को खरीद सकते हैं।
दिल्ली के लोग दिखा दें कि बिकाऊ नहीं हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वो पैसे बांटने वालों को वोट ना देकर दिखा दें कि बिकाऊ नहीं हैं। जो पैसे बांटे, जो वोट खरीदने की कोशिश करे उससे सबकुछ ले लो। उनका पैसा बर्बाद कर दो। इनका सारा पैसा बर्बाद करा दो। साबित कर दो कि दिल्ली की जनता को खरीदा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, 'इन पैसे वालों को, बेईमानों, गुंडों को बता दो इस बार कि दिल्ली के लोग बिकाऊ नहीं है, दिल्ली के लोगों का वोट बिकाऊ नहीं है। इन लोगों को अहंकार हो गया कि देश को खरीद सकते हैं। इनको दिखा दो कि भारत का जनतंत्र बिकाऊ नहीं है। यह जो सिस्टम है, उसे बदलना है। सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता। सत्ता में आओ, बेईमानों से पैसा कमाओ और फिर वोट खरीद लो और चुनाव जीत जाओ। इस सिस्टम को उखाड़कर फेंकना है। दिल्ली की जनता मिसाल पेश करेगी। दिल्ली शरीफों का शहर है, इन लोगों को लगता है कि दिल्ली के लोगों को खरीदेंगे। मैं दिल्ली के लोगों को कहता हूं कि दिखा दो इस बार कि आप बिकाऊ नहीं हो।'