Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़manipur violence curfew in three district after attack on rajbhawan

मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, इंफाल समेत तीन जिलों में लगा दिया गया कर्फ्यू

  • मणिपुर में बीते कुछ दिनों से बढ़ी हुई हिंसा को देखते हुए तीन जिलों में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है। बीती रात इंफाल में राजभवन पर भी पत्थरबाजी की गई थी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 07:23 AM
share Share

मणिपुर में हिंसा को देखते हुए राजधानी इंफाल समेत तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बीती रात महिलाओं ने ड्रोन हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला था। वहीं समोवार को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन पर पथराव कर दिया। बिगड़ती कानून व्यवस्था और हमलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम के अलावा थौबल में कर्फ्यू लगाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक इन जिलों में अनिश्चित काल तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिमी जिले में बीएनएसएस की धारा 162 (2) को लागू कर दिया गया है। डीएम के आदेश में कहा गया है कि जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। अगले आदेश तक यह लागू रहेगा।

जरूरी सेवाओं जैसे कि बिजली, कोर्ट, हेल्थ के साथ मीडिया को कर्फ्यू से छूट दी गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार को हटाने के लिए स्टूडेंट्स बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाले हैं। ऐसे में तीन जिलों में प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया। वहीं स्कूल और कॉलेजों के सैकड़ों छात्र पूरी रात ख्वारिमबांद मार्केट में रुके रहे। महिलाओं ने उन्हें कैंप लगाने के लिए जगह दी। सोमवार को हजारों छात्रों ने मणिपुर सचिवालय और राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। हालिया हिंसा की घटनाओँ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

छात्रों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात भी की थी। छात्रों के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने सरकार से छह मांगें रखी हैं। इसमें डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग भी शामिल है। वहीं छात्रों ने यूनीफाइड की कमांड भी राज्य सरकार को सौंपने की बात कही है। फिलहाल इसका जिम्मा सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह के पास है।

कांगपोकपी जिले में दो हथियारबंद समूहों के बीच संघर्ष में फंस गई 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना रविवार रात को सुदूरवर्ती थांगबूह गांव में घटी। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ मकानों में आग भी लगा दी गई जिससे स्थानीय लोगों को पास के जंगलों में शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नेमजाखोल लहुंगडिम के तौर पर हुई है। चुराचांदपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें