Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़mallikarjun kharge says if we get 20 more seats they were in jail

20 सीटें और मिल जातीं तो 400 पार वाले जेल में होते, इसी लायक हैं: मल्लिकार्जुन खरगे

  • अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, अनंतनागWed, 11 Sep 2024 10:51 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यदि लोकसभा चुनाव में हम 20 सीटें और जीत जाते तो 400 पार का नारा देने वाले जेल में होते। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए ही निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं। यह सरकार तो टूटी-फूटी है। इसे एक पैरे नीतीश कुमार ने दी और दूसरी टीडीपी ने दी है। पहले ये लोग इस बार 400 पार की बात करते थे। कहां गए भाई तेरे 400 पार। 240 पर आ गए। यदि हम सिर्फ 20 सीट और लेते तो ये सब लोग जेल में होते और ये लोग जेल में ही रहने के काबिल हैं। मैं यही कहूंगा कि आप निराश न हों और आपके सरदार मजबूत हैं। कोई डरने वाला नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को इन्हें उखाड़ कर फेंकना है। हमारी सरकार आएगी और हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। इसके लिए हम सारे प्रयास करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि आप कैसे पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे? मैं बता दूं कि सरकार कुछ नहीं करती है बल्कि जनता करती है। उन्होंने कहा कि आज की केंद्र सरकार धमकी देकर लोगों को डराती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं। मैं उन्हीं के एक आदमी का काम बताऊंगा। यहां के जो पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक थे।

उन्होंने कहा कि बीमार होने और तीन-चार दिन से अस्पताल में रहने के बाद भी मेरे ऊपर ही छापे डाले गए। वहीं मैंने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ। आप सोचिए कि इस सरकार के काम करने वाले लोगों ने कितनी रकम बना ली और उन पर ऐक्शन के लिए यदि एक पूर्व गवर्नर कोशिश करता है तो उसी के घर पर छापे मारे जाते हैं। ये लोग ऐसी सरकार चला रहे हैं कि चोरों को छोड़ दिया जाता है, लेकिन सही बात कहने वाले को पकड़ लिया जाता है। यह चोरी और सीनाजोरी वाला काम है। ये लोग ईडी और सीबीआई के जरिए हमें डराते हैं, लेकिन गठबंधन वाले डरते नहीं हैं। यह सरकार तो टूटी-फूटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें