Maharashtra Budget LIVE: 11वीं बार अजित पवार, कुछ देर में पेश होने वाला है महाराष्ट्र का बजट
- Maharashtra Budget 2025: विधानसभा में शुक्रवार को पेश सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लाड़की बहिन योजना की 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दिसंबर 2024 तक 17,505.90 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।

Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सोमवार को 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करने जा रहे हैं। बीते साल रिकॉर्ड सीटों पर जीत दर्ज करने वाली महायुति यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट है। शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था, जिसमें राज्य की अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।
विधानसभा में शुक्रवार को पेश सरकार के बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि लाड़की बहिन योजना की 2.38 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में दिसंबर 2024 तक 17,505.90 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। खास बात है कि राकंपा प्रमुख अजित पवार रिकॉर्ड 11वीं बार बजट पेश करने जा रहे हैं।
यहां देखें बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स-
Maharashtra Budget LIVE 1:26 PM: खास बात है कि अजित पवार सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले राज्य के दूसरे वित्त मंत्री बनने जा रहे हैं। उनके पहले शेषराव वानखेड़े ने 13 बार बजट पेश किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर जयंत पाटिल 10 बार और सुशील कुमार शिंदे 9 बार हैं।
Maharashtra Budget LIVE 12:40 PM: बजट से पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल में करीब 8 लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। इस दौरान सरकार ने इन योजनाओं पर 1,143.करोड़ रुपए खर्च किए।
Maharashtra Budget LIVE 11:16 AM: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बजट पेश होने से पहले कहा है कि है यह बजट आम लोगों के लिए है। उन्होंने कहा, “बजट लोगों के लिए है। यह सरकार लोगों के लिए है। हमने इन ढाई सालों में लोगों के लिए काम किया है। हमने लोगों के विकास के लिए, उनके जीवन में बदलाव के लिए काम किया। अगले पांच सालों में भी इसी तरह का काम किया जाएगा।”
Maharashtra Budget LIVE 09:44 AM: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सरकार ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करने के अपने चुनावी वादे को लागू करने की योजना बना रही है।
Maharashtra Budget LIVE 09:24 AM: DPIIT की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के सिर्फ नौ महीनों में पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में कुल 1,39,434 करोड़ रुपये का एफडीआई प्राप्त हुआ है।
Maharashtra Budget LIVE 09:01 AM: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र को 2024-25 के सिर्फ नौ महीनों में पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) प्राप्त हुआ है।
Maharashtra Budget LIVE 08:59 AM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हाल ही में साफ किया है कि लाड़की बहिन योजना जारी रहेगी और कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इसके तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता पाने वालों को फायदा मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।