Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़lawrence bishnoi gang close businessman attacked in britain

पंजाब वाया कनाडा टू लंदन; कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर 'जानी दुश्मन' ने ब्रिटेन में कराया हमला

  • इस हमले में कई कारों को जला दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कौशल चौधरी गैंग ने कारोबारी के घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कौशल चौधरी गैंग ने यह हमला किया है और उसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:46 AM
share Share

पंजाब के गैंगस्टरों की जंग कनाडा होते हुए ब्रिटेन तक पहुंच गई है। हालात ऐसे हैं कि इंग्लैंड में भी एक-दूसरे के निशाना बनाते हुए फायरिंग हुई है। पिछले कुछ सालों में कनाडा में पंजाब के गैंगस्टरों की गैंगवॉर के काफी मामले सामने आए थे। यह पहला मौका है, जब ब्रिटेन में ऐसी फायरिंग हुई है। ताजा मामला कौशल चौधरी गैंग की ओर से एक कारोबारी के घर पर हमला करने का है। इस हमले के दौरान कारोबारी के विटले क्रेसेंट स्थित आवास के घर के बाहर खड़ी कारों को भी नुकसान पहुंचाया गया। कौशल चौधरी की ओर से ऐसा हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सबक सिखाने के मकसद से किया गया है।

घर के बाहर कई लग्जरी कारें खड़ी थीं, जिन्हें आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कौशल चौधरी का ताल्लुक बंबीहा गैंग से है, जो पंजाब में कुख्यात गैंगस्टर था। वहीं लॉरेंस बिश्नोई की बंबीहा गैंग से पुरानी अदावत चली आ रही है। माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी रिश्ते रखने के चलते ही कारोबारी के घर पर अटैक किया गया। इस हमले में कई कारों को जला दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कौशल चौधरी गैंग ने कारोबारी के घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कौशल चौधरी गैंग ने यह हमला किया है और उसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।

रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग ने दिल्ली-राजस्थान सीमा पर हाइवे किंग होटल पर किए गए हमले की भी जिम्मेदारी ली है। दिलचस्प बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई की तरह ही कौशल चौधरी भी जेल में ही बंद है। उसे भोंडसी की जेल में रखा गया है। खबर है कि चौधरी जेल के अंदर से ही अपना रैकेट चलाता है, जो कनाडा, अमेरिका समेत कई देशों में सक्रिय है। चौधरी पर कुल 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके नाम पर अकाली नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या करने का भी केस चल रहा है। इसके अलावा पंजाब के कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या में भी वह आरोपी है।

बता दें कि इस गैंगवॉर के चलते ही मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी। उन्हें पंजाब में ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला गया था। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इस मर्डर के बाद से ही पंजाब की राजनीति में भी गैंगस्टरों की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें