Hindi Newsदेश न्यूज़If Bail now then why bond after six months Supreme court ask Patna High Court in Excise case

बेल अभी तो बॉन्ड 6 माह बाद क्यों? नहीं थोप सकते ये शर्त; सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया पटना हाई कोर्ट का आदेश

शीर्ष न्यायालय में पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। इस आदेश में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले में छह महीने बाद जमानत बांड प्रस्तुत करने का उसे निर्देश दिया गया था।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अदालतें जमानत आदेश पारित होने के छह महीने बाद आरोपी पर जमानत बांड प्रस्तुत करने की शर्त नहीं लगा सकतीं। न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि यदि अदालत मामले के गुण-दोष से संतुष्ट है तो उसे या तो जमानत दे देनी चाहिए या फिर याचिका खारिज कर देनी चाहिए। शीर्ष न्यायालय ने 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर विचार किया था, जिसने पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। इस आदेश में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत उसके खिलाफ दर्ज मामले में छह महीने बाद जमानत बांड प्रस्तुत करने का उसे निर्देश दिया गया था।

निचली अदालत ने व्यक्ति को 10,000 रुपये के बांड और इतनी ही राशि की दो जमानतें प्रस्तुत करने पर रिहा करने का निर्देश दिया था। याचिका पर विचार करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा, “यह पिछले कुछ दिनों में पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित कुछ आदेशों में से एक है, जिसमें मामले का गुण-दोष के आधार पर निर्णय किए बिना उच्च न्यायालय ने वर्तमान याचिकाकर्ता को इस शर्त पर जमानत दे दी है कि याचिकाकर्ता-आरोपी आदेश पारित होने के छह महीने बाद जमानत बांड प्रस्तुत करेगा।”

इसने कहा कि इस बात का कोई कारण नहीं बताया गया कि जमानत देने के आदेश के क्रियान्वयन को छह महीने के लिए क्यों स्थगित किया गया। पीठ ने कहा, “हमारी राय में किसी व्यक्ति/आरोपी को जमानत देने के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं लगाई जा सकती।”

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के अधिकारियों को भेजे अवमानना नोटिस, ये है वजह
ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट ने वकील पर लगा दिया था 1 लाख का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
ये भी पढ़ें:कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह केस में मुस्लिम पक्ष पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका पेश

शीर्ष अदालत ने पटना हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया और तथा गुण-दोष के आधार पर नए सिरे से निर्णय करने के लिए इसे 11 नवंबर को संबंधित अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया। मामला याचिकाकर्ता के वाहन से 40 लीटर देशी शराब की कथित बरामदगी से संबंधित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें