Hindi Newsदेश न्यूज़Dev Anand did not support Emergency so his films were banned PM Modi attacks Congress

देवानंद ने इमरजेंसी का नहीं किया सपोर्ट तो बैन कर दी गईं फिल्में, पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

  • पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी में प्रसिद्ध सिने कलाकर देवानंद से आग्रह किया गया कि वे इमरजेंसी का समर्थन करें, उन्होंने साफ मना कर दिया। इसलिए देवानंद की सभी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
देवानंद ने इमरजेंसी का नहीं किया सपोर्ट तो बैन कर दी गईं फिल्में, पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इमरजेंसी से लेकर मशहूर एक्टर देवानंद पर लगाए गए बैन समेत तमाम बातों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद ही संविधान निर्माताओं की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दीं। संविधान संशोधन कर दिया। अखबारों पर लगामा लगाई गई और फ्रीडम ऑफ स्पीच तक को कुचला गया। पीएम ने कहा कि देवानंद ने इमरजेंसी का समर्थन करने से मना कर दिया तो उनकी फिल्में बैन कर दी गईं।

पीएम मोदी ने कहा, ''जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे, तब मुंबई में मजदूरों की हड़ताल हुई। उसमें मजरुह सुल्तानपुरी ने एक कविता गाई थी। बस कविता सुनाने की वजह से नेहरू जी ने मशहूर कवि को जेल में डाल दिया। मशहूर एक्टर बलराज साहनी एक आंदोलन के जुलूस में शामिल हुए थे, उसलिए उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने वीर सावरकर पर एक कविता आकाशवाणी पर प्रस्तुत करने की योजना बनाई, इसके लिए उन्हें आकाशवाणी से हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया।''

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश ने इमरजेंसी का भी दौर देखा है। संविधान को किस तरह से कुचला गया और वह भी सत्ता सुख के लिए किया गया, यह देश जानता है। इमरजेंसी में प्रसिद्ध सिने कलाकर देवानंद जी से आग्रह किया गया कि वे इमरजेंसी का समर्थन करें, उन्होंने साफ मना कर दिया। इसलिए देवानंद जी की सभी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया। ये (विपक्ष) संविधान की बातें करने वाले लोग, सालों से संविधान को अपने जेब में रखा है। कभी सम्मान नहीं किया।

ये भी पढ़ें:लकीर लंबी कीजिए, तभी देश 10 मीटर आगे का अवसर देगा; PM मोदी ने किसे दी नसीहत
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए प्रचार किया था, कांग्रेस के दावे पर जयशंकर का पलटवार

उन्होंने आगे कहा कि किशोर कुमार ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया तो उनके सभी गानों को बैन कर दिया गया। मैं इमरजेंसी के उन दिनों को भूल नहीं सकता। जो लोकतंत्र की बातें करते हैं, इमरजेंसी के समय जॉर्ज फर्नांडिस समेत अन्य को हथकड़ियां पहनाई गई थीं। विपक्ष के मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है। सत्ता सुख के लिए, शाही परिवार के अहंकार के लिए लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें