Hindi Newsदेश न्यूज़Jaishankar in Parliament on deportation of Indian illegals PM did not campaign for anybody

PM मोदी ने ट्रंप के लिए प्रचार किया, अब वे भारतीयों को निकाल रहे; कांग्रेस के दावे पर जयशंकर का पलटवार

  • विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी ने ट्रंप के लिए प्रचार किया, अब वे भारतीयों को निकाल रहे; कांग्रेस के दावे पर जयशंकर का पलटवार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था।

जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी की। दरअसल इससे पहले कांग्रेस सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने कहा, ‘‘पहली बार हमने देखा था कि प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था। अब वहां उनकी ही सरकार बन गई है...।’’

हुसैन अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सदस्य (हुसैन) अपनी पार्टी के रूख के तहत गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया और कांग्रेस पार्टी बार-बार ऐसा बयान देती रही है।

गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों से 104 अवैध प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था था। इनमें से 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से थे।

विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार की आलोचना की तथा प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया। विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रियंका गांधी ने कहा, "कई बातें कही गईं कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है?...विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।"

कांग्रेस सांसद तिवारी ने अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ ‘अमानवीय’ व्यवहार की निंदा की

इससे पहले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिकी सरकार द्वारा निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी लगाने पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और इसे ‘‘बेहद अमानवीय’’ करार दिया। निर्वासित लोगों में शामिल जसपाल सिंह ने बुधवार को दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उन्हें हथकड़ी लगी थी और पैरों में जंजीरें बांधी गई थीं जिन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही हटाया गया।

ये भी पढ़ें:18 पहाड़ियां पार कीं, लाशें देखीं; भारत लौटे लोगों ने बताई 'डंकी रूट' की कहानी
ये भी पढ़ें:10 महीने डंकी रूट पर भटका, 42 लाख कर्ज; US से आए भारतीयों के साथ क्या-क्या हुआ

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ से सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘लोगों को पहले भी निर्वासित किया जाता रहा है लेकिन उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां लगाना, उन्हें 40 घंटे तक शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं देना पूरी तरह से अमानवीय है।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘उनका अपराध क्या है? वे बेहतर जीवन की तलाश में गए थे। उन्होंने यह अवैध रूप से किया, लेकिन इससे वे अपराधी नहीं बन जाते कि उनके हाथ-पैर बांध दिए जाएं और उनके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जाए।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें