Hindi Newsदेश न्यूज़BJD blow to the opposition uniting against Jagdeep Dhankhar said We are not together on no confidence motion

अविश्वास प्रस्ताव पर हम साथ नहीं; जगदीप धनखड़ के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को BJD का झटका

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी ने झटका दिया है। बीजेडी की तरफ से कहा गया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव में मतदान नहीं करेंगे।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on
अविश्वास प्रस्ताव पर हम साथ नहीं; जगदीप धनखड़ के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को BJD का झटका

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को बीजेडी ने झटका दिया है। लगभग ढाई दशक तक ओडिशा की सत्ता पर काबिज रहने वाली बीजू जनता दल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन नहीं देने का फैसला किया है। पार्टी के सांसद निरंजन बिशी ने कहा कि इंडी गठबंधन में से किसी ने भी हमसे अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन मांगने के लिए संपर्क नहीं किया है। इसलिए हम यह पक्का कर चुके हैं कि हम अविश्वास पक्ष के समर्थन में वोट नहीं करेंगे।

इससे पहले बीजू जनता दल के सर्वेसर्वा और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व अभी अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में जारी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। इसके बारे में जो भी जरूरी कदम होंगे, हम उन्हें जरूर उठाएंगे।

संसद में 10 दिसंबर को विपक्ष ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपात पूर्ण व्यवहार करने और सरकार की नीतियों का भावुक प्रवक्ता होने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था। बीजेडी के विपक्षी गठबंधन से अलग रुख अपनाने के बाद अविश्वास पास होने की संभावना नहीं है। क्योंकि राज्यसभा में बीजेडी के सात सदस्य हैं। 2022 में पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

पिछले छह महीनों में बीजद के सांसद ममता मोहंती और सुजीत कुमार ने भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी और राज्यसभा छोड़ दी थी। मोहंता को कुछ महीने पहले ही राज्यसभा के लिए फिर से चुन लिया गया है, जबकि कुमार पिछले हफ्ते राज्यसभा पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव में हारने से पहले अप्रैल में बीजद ने बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव की राज्यसभा उम्मीदवारी का भी समर्थन किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें