Barbara Jabarika the Hungarian woman who allegedly honey trapped Mehul Choksi कौन हैं हंगरी की बारबरा जबारिका, भगोड़े मेहुल चौकसी का इस हसीना से क्या है कनेक्शन?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Barbara Jabarika the Hungarian woman who allegedly honey trapped Mehul Choksi

कौन हैं हंगरी की बारबरा जबारिका, भगोड़े मेहुल चौकसी का इस हसीना से क्या है कनेक्शन?

  • बीते शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13500 करोड रुपए से ज्यादा के फ्रॉड के मामले में भगोड़े नीरज चौकसी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच हंगरी की बारबरा जबारिका से उनके कनेक्शन को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं हंगरी की बारबरा जबारिका, भगोड़े मेहुल चौकसी का इस हसीना से क्या है कनेक्शन?

भारत में हजारों करोड़ रुपए के फ्रॉड को लेकर वांटेड रहे मेहुल चौकसी को बीते शनिवार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया। इस खबर के सामने आते ही मेहुल चौकसी के भारत में प्रत्यर्पण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बेल्जियम के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्हें भारत से मेहुल चौकसी के प्रत्यारोपण का अनुरोध मिला है। यह दावा भी किया जा रहा है कि मेहुल चौकसी को भारत में सीबीआई और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अनुरोध पर ही गिरफ्तार किया गया है। इस बीच एक और नाम बेहद चर्चित हो रहा है। यह नाम है बारबरा जबारिका।

गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चौकसी को भारतीय और बेल्जियम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उस समय गिरफ्तार किया जब वह कथित तौर पर इलाज की आड़ में स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर रहा था। हालांकि उसका प्लान सफल नहीं हो पाया। मेहुल चौकसी की कहानी में हंगरी की बारबरा जबारिका नाम की महिला का जिक्र होता रहा है। यह वही महिला है जिस पर चौकसी ने 'हनी-ट्रैप और अपहरण की साजिश' के आरोप लगाए हैं।

कौन हैं बारबरा जबारिका?

कहानी 2008 में शुरू होती है जब मेहुल चौकसी भारत से भाग गया। इसके बाद वह एंटीगुआ और बारबुडा में दिखाई दिया। यहां उसने निवेश के जरिए नागरिकता हासिल की थी। कई सालों तक वह रडार से दूर रहा। हालांकि वह मई 2021 में डोमिनिका में दिखाई दिया और उसे अवैध प्रवेश के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। तभी बारबरा जबारिका का मामला सामने आया। चौकसी के मुताबिक उसे कथित तौर पर अगवा किया गया, प्रताड़ित किया गया और एक नाव पर बिठाया गया जो उसे एंटीगुआ से डोमिनिका ले गई। उसने दावा किया कि बारबरा इस साजिश का हिस्सा थी।

प्रीति चौकसी ने लगाए हैं आरोप

बारबरा की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक वह बुल्गारिया की एक "प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट" है। इसमें बारबरा के रियल एस्टेट उद्योग में काम करने की जानकारी भी दी गई है। NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार चौकसी की पत्नी प्रीति ने आरोप लगाया कि वे 2020 में हंगरी की बारबरा जबरिका से मिले थे। प्रीति चौकसी के मुताबिक बारबरा ने झूठे बहाने से उससे दोस्ती की और कथित तौर पर अपहरण से ठीक पहले उसे डिनर पर बुलाया। प्रीति चौकसी ने बताया कि वहां पहुंचने पर उसके साथ जबरदस्ती भी की गई। हालांकि बारबरा ने प्रीति चोकसी के दावों को खारिज कर दिया। बारबरा के मुताबिक ये सभी आरोप और मेहुल चौकसी के साथ उसके अफेयर की खबरें झूठ थीं।

ये भी पढ़ें:स्विट्जरलैंड भागने की थी तैयारी, कैसे भारतीय एजेंसियों के जाल में फंस गया मेहुल
ये भी पढ़ें:भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में अरेस्ट; भारत की मांग पर ऐक्शन, लाने की तैयारी
ये भी पढ़ें:विदेश में क्यों गिरफ्तार कर लिया गया मेहुल चौकसी, भारत में क्या कांड कर भागा था?

बारबरा ने किया है खारिज

बारबरा ने दावा किया कि उसके पास अपना खुद का बिजनेस है और उसे चौकसी के पैसों या मदद किसी भी चीज की जरूरत नहीं है। बारबरा के मुताबिक मेहुल चोकसी ने उससे दोस्ती करने के लिए अपनी पहचान छिपाई और खुद को राज नाम का व्यक्ति बताया। बारबरा ने NDTV को बताया, "राज (मेहुल चोकसी) ही वह व्यक्ति था जिसने मुझसे संपर्क किया, मेरा नंबर मांगा और मुझसे दोस्ती की।"