Hindi Newsदेश न्यूज़bandra crime files salman khan baba siddique and now saif ali khan

सलमान, बाबा सिद्दीकी से लेकर सैफ अली खान तक, बांद्रा क्राइम फाइल्स कर रही हैरान; उठे सवाल

  • हमले के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर घर पर ही थे। इसी बांद्रा इलाके में रहने वाले सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी और उन्हें बचाव के लिए अपनी बालकनी को बुलेटप्रूफ कराना पड़ा है। वहीं बाबा सिद्दीकी भी बांद्रा पूर्व इलाके में गोलीबारी में मारे गए थे। उन पर तीन हमलावरों ने भीषण फायरिंग की थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 16 Jan 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेता सैफ अली खान के घर में आधी रात को चोर घुस आए। यही नहीं उनमें से एक चोर ने तो सैफ अली खान पर ही चाकू से हमला कर दिया, जिससे उन्हें कई जगह चोटें आईं। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और घर के अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन यह चिंता की बात है कि आखिर मुंबई के जिस बांद्रा इलाके में देश की नामी हस्तियां और फिल्मी सितारे रहते हैं, वह इतनी क्राइम की घटनाएं क्यों और कैसे हो रही हैं। हमले के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर घर पर ही थे। इसी बांद्रा इलाके में रहने वाले सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी और उन्हें बचाव के लिए अपनी बालकनी को बुलेटप्रूफ कराना पड़ा है। वहीं बाबा सिद्दीकी भी बांद्रा पूर्व इलाके में गोलीबारी में मारे गए थे। उन पर तीन हमलावरों ने भीषण फायरिंग की थी, जिसमें एनसीपी नेता की मौत हो गई थी।

सलमान खान जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, वह भी यहीं पर है। सैफ अली खान का फिलहाल लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के सीओओ नीरत उत्तमानी ने कहा कि अभिनेता को जब अस्पताल में एडमिट कराया गया तो उनके शरीर पर 6 जख्म थे। इनमें से 2 गहरे पाए गए। इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। उद्धव सेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तो सीधे तौर पर इसे मुंबई पुलिस और सरकार की असफलता करार दिया। प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, 'क्या शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाईप्रोफाइल कांड हुआ है। इसमें सैफ अली खान पर जानलेवा अटैक किया गया। इससे मुंबई पुलिस पर सवाल उठते हैं। इसके अलावा होम मिनिस्टर पर भी सवाल है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसमें मुंबई के बड़े नामों को ही टारगेट किया जा रहा है।'

उद्धव सेना की लीडर ने पूछा कि आखिर बांद्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं हैं, जबकि इस इलाके में बड़ी संख्या में सिलेब्रिटीज रहती हैं। यदि मुंबई में सिलेब्रिटीज ही सेफ नहीं हैं तो फिर सुरक्षित कौन है। फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान करने में जुटी है। यह मामला इसलिए भी शक पैदा कर रहा है क्योंकि घर के अंदर किसी बाहरी की एंट्री का सबूत नहीं मिला है। फिलहाल सैफ अली खान के घर के तीन स्टाफ को ही पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। बता दें कि अक्टूबर 2024 में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का यहां कत्ल हो गया था। उन्हें तीन हमलावरों ने उस वक्त गोलियां मारी थीं, जब वह बेटे जीशान के दफ्तर से निकल रहे थे। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत
ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के घर में ही छिपा था हमलावर? जानें सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा
ये भी पढ़ें:घबराई हुई दिखीं करीना कपूर, सामने आया सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद का वीडियो

बाबा सिद्दीकी की हत्या दशहरे के दिन हुई थी, जब लोग त्योहार मना रहे थे। अब तक पुलिस की जांच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम ही इस मामले में सामने आया है। एनसीपी नेता को 6 गोलियां मारी गई थीं। सिद्दीकी के कत्ल से पहले करीब एक महीने तक हत्यारे मुंबई में रहे थे। उनकी लंबे समय तक रेकी की गई थी। फिर टारगेट करके मारा गया था। बता दें कि हत्या से 15 दिन पहले ही सिद्दीकी को हत्या की धमकी मिली थी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी, जिसके बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया था। उन्हें सलमान से करीबी के चलते मारने का दावा बिश्नोई गैंग ने किया था। बता दें कि इसी गैंग की ओर से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी देने का दावा किया गया। एक बार तो उनके घर को ही निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें