Hindi Newsदेश न्यूज़arvind kejriwal meeting with bhagwant mann and aap mlas what topic of discussion

हार पर मंथन या पंजाब में उलटफेर, AAP विधायकों संग किस मुद्दे पर बात कर रहे अरविंद केजरीवाल?

  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को सुबह-सुबह ही विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए। कपूरथला हाउस में उनकी बैठक चल रह है। वहीं पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली में हार पर मंथन और पंजाब विधासनभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।

Ankit Ojha पीटीआईTue, 11 Feb 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
हार पर मंथन या पंजाब में उलटफेर, AAP विधायकों संग किस मुद्दे पर बात कर रहे अरविंद केजरीवाल?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह-सुबह ही पंजाब के सीएम भगवंत मान विधायकों और मंत्रियों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। सुबह 11 बजे ही कपूरथला हाउस में बैठक शुरू हो गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब में पार्टी के अंदर असंतोष को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। वहीं AAP के नेताओं का कहना है कि इस बैठक में दिल्ली की हार पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनवा को देखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन सुधारने के लिए पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई है।

इस बैठख में पंजाब से संसाद राघव चड्ढा और संदीप पाठक भी मौजूद हैं। संगरूर से विधायक नरिंदर कौर ने कहा कि यह एक रूटीन बैठक है। उन्होंने कहा, हमने दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार कर लिया है। अब हम मजबूत विपक्षी की भूमिका में बैठेंगे। वहीं अगर बैठक की बात करें तो इस तरह की बैठकें पहले भी पंजाब और दिल्ली में होती रही हैं। बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक विद्रोह करना चाहते हैं। दावा यह भी किया गया था कि अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को हटाकर खुद पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं।

कौर ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी दावे किए हैं वे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। कांग्रेस को खुद पर ही ध्यान देना चाहिए। दिल्ली में इतने दिनों तक सरकार चलाने के बाद भी उसका खाता नहीं खुल पाया। हम अपनी पार्टी को खुद ही संभाल लेंगे। बता दें कि एक दशक से ज्यादा दिल्ली में सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में करारा झटका लगा है। 5 फरवरी को चुनाव परिणाम जारी किए गए। आम आदमी पार्टी 62 सीटों से समिटकर 22 पर आ गई। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की।

ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि अरविंद केजरीवाल अब पंजाब की राजनीति में ज्यादा ऐक्टिव हो सकते हैं। चर्चा यह भी है कि लुधियाना की खाली सीट पर भी वह चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कांग ने इन कयासों को खारीज किया है। बता दें कि केवल पंजाब में ही आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें