आर्टिकल 370 तभी बहाल होगा जब... जम्मू-कश्मीर को लेकर बोले गुलाम नबी आजाद, किया कांग्रेस-NC पर वार
- डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि आर्टिकल 370 केवल भारत सरकार द्वारा ही बहाल किया जा सकता है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर निशाना साधा।
विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर में सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं ऐसे में सियासी पार्टियां लोगों के रुझान को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश में हैं। कभी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने अब अपनी पार्टी बना ली है। जम्मू-कश्मीर के चुनावों के मद्देनजर आजाद अपनी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने आर्टिकल 370 को लेकर टिप्पणी की है।
डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि आर्टिकल 370 केवल भारत सरकार द्वारा ही बहाल किया जा सकता है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "ना तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और ना ही पीडीपी ने संसद में आर्टिकल 370 और राज्य के दर्जे पर कुछ कहा। मैंने इस मुद्दे पर संसद में बात की। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।"
कठुआ जिले के बानी विधानसभा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "लोगों में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि वे दस साल बाद इन चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं।"
एनसी और कांग्रेस द्वारा जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा और आर्टिकल 370 बहाल करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "आर्टिकल 370 केवल भारत सरकार द्वारा ही बहाल किया जा सकता है, किसी राज्य द्वारा नहीं।" उन्होंने बानी में लोगों से एकजुटता की अपील की और विकास और प्रगति के लिए वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से झूठे वादों और नारों से प्रभावित न होने की अपील की। आजाद ने कहा, "हमें विश्वास है कि बानी के लोग डीपीएपी को वोट देकर एक समृद्ध और समावेशी भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। साथ मिलकर, हम जम्मू-कश्मीर को फिर से बनाएंगे।"
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा विधानसभा चुनावों के बाद बहाल नहीं किया गया, तो विपक्षी इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ संसद और सड़कों पर पूरी ताकत से आवाज उठाएगा।