Educational Enhancement Meeting Held by Rajkiya Shikshak Sangh in Ekeshwar Block गणेश पसबोला बने अध्यक्ष, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsEducational Enhancement Meeting Held by Rajkiya Shikshak Sangh in Ekeshwar Block

गणेश पसबोला बने अध्यक्ष

राजकीय शिक्षक संघ एकेश्वर ब्लॉक ने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया और नई कार्यकारिणी का गठन किया। बिजेंद्र बिष्ट ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए सदस्यों की घोषणा की। गोष्ठी में विद्यालयों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 17 May 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
गणेश पसबोला बने अध्यक्ष

राजकीय शिक्षक संघ एकेश्वर ब्लॉक की ओर से ब्लाक की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया, साथ ही शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। ज़िला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी गठन की घोषणा की, जिसमें गणेश पसबोला अध्यक्ष, मनोज गुसांई मंत्री, अनिल कुमार उपाध्यक्ष, सुषमा चौहान महिला उपाध्यक्ष, भीम सिंह संयुक्त मंत्री, महिला मंत्री इंदु नेगी, आय -व्यय निरीक्षक अमित सुंदरियाल, संजय रावत व विजय धस्माना शैक्षिक उन्नयन प्रभारी,राकेश पोखरियाल संरक्षक,रमाशंकर डिमरी व संजीव थपलियाल मार्गदर्शक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। प्रथम सत्र में आयोजित गोष्ठी का आरंभ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिव सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने विकासखंड के अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक का कर्तव्य छात्र -छात्राओं का चहुमुखी विकास होना चाहिए। संघ कार्यकारिणी के जनपद संरक्षक जयदीप रावत ने पलायन के कारण विद्यालयों की छात्र संख्या के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाकर ही घटती छात्र संख्या को रोका जा सकता है। मौके पर परिषदीय परीक्षा में विकासखंड स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र -छात्राओं में हाई स्कूल स्तर पर ओमप्रकाश सिंह रा इं का रीठाखाल, कुमारी दिया व कुमारी अंजलि रा उ मा वि पाटीसैण तथा इंटर स्तर पर मोहित गौनियाल रा इं का बग्याली,कुमारी साक्षी रा क इं का एकेश्वर, कुमारी मानसी रा इं का कुलासू, कुमारी मानसी रावत अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज नौगांवखाल व ईशांत रावत अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज श्रीकोटखाल को स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं खेल व विज्ञान ड्रामा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु अनिया जोशी व विज्ञान सेमिनार में प्रतिभाग करने हेतु अनिया जोशी व ईशान कुंवर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराज गुसांईं, संरक्षक जयदीप रावत, हरीश जोशी, महेन्द्र रौतैला,सतीश थपलियाल,सीमा पंत, रिंकी सिंह, संजय चौहान,देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार,रविंद्र चौहान और यशवंत चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।