Street Lights Installation in Khetasarai Jaunpur for Enhanced Night Illumination पोल के साथ 25 स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम शुरू, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStreet Lights Installation in Khetasarai Jaunpur for Enhanced Night Illumination

पोल के साथ 25 स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम शुरू

Jaunpur News - खेतासराय, जौनपुर में मुख्य मार्ग पर 25 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। यह काम नगर पंचायत के चेयरमैन वसीम अहमद की पहल पर हो रहा है। अंडरलाइन विद्युत केबल के माध्यम से स्ट्रीट लाइटों पर 17 लाख रुपए खर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 17 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
पोल के साथ 25 स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम शुरू

खेतासराय, जौनपुर । नगर का मुख्य मार्ग अब रात में स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा। चौराहा से कन्या इंटर कालेज तक कुल 25 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। सड़क के किनारे पोल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अंडर लाइन विद्युत केबल से लगने वाले स्ट्रीट लाइटों पर संभावित खर्च 17 लाख आएगा। नगर पंचायत का विकास के लिए चेयरमैन वसीम अहमद की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्य बाजार में नेशनल हाइवे पर भरपूर रोशनी करने को लेकर उन्होंने स्ट्रीट लाइटें लगवाने का निर्णय लिया। पंद्रहवें वित्त अनटाइड ग्रांट के पैसे से फिलहाल 25 स्ट्रीट लाइटें लगेंगी।

बिजली से जलने वाली स्ट्रीट लाइटों की अंडर ग्राउंड केबल के साथ खंभे भी नगर पंचायत के खर्चे से लगेगा। अभी तक बाजार में नगर पंचायत की ओर से बिजली के खंभों पर लाइटें लगवाई गई थी। काफी पुराना हो जाने से बाजार में रोशनी कम मिलती थी। इससे पहले खुटहन रोड पर और चौराहा से थाना के गेट तक नगर पंचायत की सीमा में स्ट्रीट लाइटें लग चुकी हैं। इसी तर्ज पर मुख्य बाजार में भी स्ट्रीट लाइटें लगवाने का निर्णय लिया गया। खंभे लगाने के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू हो चुका है। आदर्श कन्या इंटर कालेज तक बाजार में रोड के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगने के बाद इसे आगे प्राथमिक विद्यालय तक बढ़ाया जाएगा। इससे आगे और दीदारगंज रोड पर 11 हजार लाइन का तार होने से यहां स्ट्रीट लाइटें लगाने में समस्या आ रही है। चेयरमैन वसीम अहमद ने बताया कि जहां स्ट्रीट लाइटें लगवाने में 11 हजार बिजली तार होने की समस्या आ रही है वहां बिजली के खंभों पर लाइटें लगवाई जाएंगी। कोशिश रहेगी कि नगर का अधिक से अधिक विकास हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।