Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़after anil vij now rao inderjit singh claims on haryana cm post

भाजपा में कितने सीएम दावेदार? अनिल विज के बाद राव इंद्रजीत ने भी बताया खुद को काबिल

  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी खुद को सीएम पद के काबिल बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी निजी तौर पर सीएम पोस्ट की डिमांड नहीं की है। इस तरह भाजपा में अनिल विज के बाद अब राव इंद्रजीत सिंह ने भी खुद को मुख्यमंत्री पद के काबिल बता दिया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 06:37 AM
share Share

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से उतरे अनिल विज ने पिछले दिनों खुद को सीएम फेस बताया था। उनका कहना था कि यदि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो वह पार्टी में सीएम पद के लिए दावेदारी करेंगे। उनका कहना था कि मैं सबसे सीनियर हूं और काम का लंबा अनुभव रखता हूं। मेरे समर्थक अकसर सवाल करते हैं कि इतना वरिष्ठ होने के बाद भी आपको सीएम क्यों नहीं बनाया गया। अब मैं इसे देखते हुए हाईकमान से मांग रखूंगा और मैं यदि मुख्यमंत्री बना तो हरियाणा का चेहरा ही बदल दूंगा। इसे लेकर भाजपा में चर्चे शुरू हो गए थे कि आखिर अनिल विज ने चुनाव से पहले ऐसा बयान क्यों दिया है।

अब उनके बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी खुद को सीएम पद के काबिल बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी निजी तौर पर सीएम पोस्ट की डिमांड नहीं की है। उन्होंने ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं निजी तौर पर कभी सीएम पद की डिमांड नहीं की है। लेकिन मेरा कद, उपलब्धियां और राजनीतिक प्रदर्शन देखते हुए मुझे लगता है कि मैं एक सही उम्मीदवार हूं।' राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेरे समर्थक लंबे समय से ऐसा चाहते हैं। मैं खुद कभी इसके लिए मांग नहीं उठाई। लेकिन अपना कद, कामकाज और उपलब्धियों को देखते हुए लगता है कि मैं एक काबिल उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा कि मैं तो 2014 से ही दावेदार हूं।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यदि पार्टी मुझे सीएम का पद ऑफर करती है तो मैं उसे क्यों खारिज करूंगा। मैं किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं। भाजपा के लिए यह स्थिति थोड़ा असहज करने वाली हो सकती है। एक तरफ राव इंद्रजीत सिंह खुद को काबिल मान रहे हैं तो वहीं अनिल विज पहले ही वरिष्ठता के आधार पर दावेदारी ठोक चुके हैं। अनिल विज के दावेदारी जताने के बाद सीनियर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी सीएम का चेहरा हैं। इस तरह धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच भ्रम दूर करने की कोशिश की थी, लेकिन अब राव इंद्रजीत ने भी खुद को सीएम के काबिल बताया है।

दरअसल राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम से सांसद हैं, लेकिन उनका असर पूरे अहीरवाल बेल्ट पर माना जाता है। गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ में उनका दबदबा माना जाता है, जहां से एक दर्जन सीटें आती हैं। इसे दक्षिण हरियाणा कहा जाता है। इन सीटों पर कमान भी पार्टी ने राव इंद्रजीत सिंह को दी है और उनका कद काफी बढ़ा है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के लिए बड़ी एसेट माने जा रहे हैं क्योंकि जाट बेल्ट में होने वाले नुकसान की भरपाई की उम्मीद उनसे ही जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें