Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra BJP chief son Audi car hit several vehicles What Devendra Fadnavis said

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के बेटे की ऑडी कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, देवेंद्र फडणवीस बोले- उनको निशाना बनाना ठीक नहीं

  • घटना के बाद चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

Amit Kumar पीटीआई, मुंबईTue, 10 Sep 2024 02:21 PM
share Share

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले को उनके बेटे की कार दुर्घटना को लेकर निशाना बनाना सही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की कार से नागपुर में कई वाहनों को टक्कर मारे जाने की घटना के बाद पुलिस ने लग्जरी कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार चला रहे अर्जुन हावरे को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया और बाद में (स्थानीय थाने में) जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय संकेत कार में ही था।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए गृह विभाग के प्रमुख व महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पुलिस जांच कर रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले के तथ्य पहले ही सामने आ चुके हैं। हालांकि, विपक्ष जिस तरह से (चंद्रशेखर) बावनकुले को निशाना बना रहा है, वह अनुचित है।"

दूसरी ओर, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि इस घटना के "दोषी" के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे कानून के अनुसार कार्रवाई और सजा का सामना करना पड़ेगा। यह सच है कि नागपुर दुर्घटना में शामिल कार संकेत बावनकुले के नाम पर पंजीकृत है और वह उस कार में था। कानून को अपना काम करने दें।"

घटना के बाद चंद्रशेखर बावनकुले ने स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। जो लोग दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है। कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।’’

इससे पहले नागपुर के सीताबल्डी थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि संकेत बावनकुले और मनकापुर पुल पर घटनास्थल से कथित तौर पर भागने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र सोनकांबले की शिकायत पर रविवार देर रात हुए हादसे के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया गया है। सोनकांबले की गाड़ी को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी।

अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ इलाके में एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय परीक्षण में आरोपियों के रक्त का परीक्षण भी किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके के दुर्घटना के समय वे कहीं नशे में तो नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगालकर घटनाक्रम का पता लगा रहे हैं जिसके बाद सभी पहलुओं पर कार्रवाई होगी।’’ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें