Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Kunal Kamra statement BMC launch demolition drive Habitat studio Unicontinental hotel

मुंबई के जिस होटल में हुआ कुणाल कामरा का शो; वहां हथौड़ा लेकर पहुंची BMC की टीम, तोड़फोड़ शुरू

  • अधिकारियों के अनुसार, यह स्टूडियो 2 होटलों के बीच अतिक्रमित जमीन पर बना हुआ है। सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया, ‘स्टूडियो मालिक ने कुछ अवैध अस्थायी शेड बनाए थे, जिन्हें हम हटा रहे हैं।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई के जिस होटल में हुआ कुणाल कामरा का शो; वहां हथौड़ा लेकर पहुंची BMC की टीम, तोड़फोड़ शुरू

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के खिलाफ ऐक्शन लिया है। इसके अंदर 'द हैबिटैट' स्टूडियो के कुछ हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा है, जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो हुआ था। स्टैंडअप कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाते हुए वीडियो शूट किया था। इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच, बीएमसी की एक टीम सोमवार को हथौड़ों के साथ स्टूडियो परिसर में घुसी और वहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। मीडिया में इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और पैसों के लेनदेन की होगी जांच, बड़े ऐक्शन की तैयारी
ये भी पढ़ें:राजनीतिक एजेंडा चला रहे कामरा, बेनकाब करना जरूरी; 'गद्दार' कमेंट पर भड़के मिलिंद

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने आज सुबह BMC कमिश्नर भुशन गगरानी से बात की थी। इसके बाद H-वेस्ट वार्ड के अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह स्टूडियो 2 होटलों के बीच अतिक्रमित जमीन पर बना हुआ है। सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया, 'स्टूडियो मालिक ने कुछ अवैध अस्थायी शेड बनाए थे, जिन्हें हम हटा रहे हैं। इसके लिए किसी नोटिस की जरूरत नहीं है। मकान के नक्शों की जांच की जा रही है और अगर कोई अन्य अवैध निर्माण मिलता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

12 आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत

दूसरी ओर, कुणाल कामरा विवाद को लेकर स्टूडियो में तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है। इनमें शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को बांद्रा कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी। दरअसाल, कुणाल कामरा ने हैबिटैट कॉमेडी क्लब में अपनी प्रस्तुति के दौरान एकनाथ शिंदे का उल्लेख 'गद्दार' के तौर पर किया था और उनपर एक पैरोडी गीत भी गाया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की। इसे लेकर राहुल कनाल ने कहा, 'यह कानून हाथ में लेने का मामला नहीं है। यह विशुद्ध रूप से आत्मसम्मान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है, जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता वाले किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे। अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें