Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़New act of thugs in MP they started committing robbery by changing the QR code on shop this is how the secret was reveal

MP में ठगों की नई करतूत, दुकान पर लगे QR कोड बदलकर लूट को देने लगे अंजाम; ऐसे खुली पोल

  • अपराधी इन दिनों पैसे लूटने के नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर से लूट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने ठगी के लिए नया रास्ता अपनाते हुए दुकानों में लगे क्यूआर कोड ही बदल दिए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरSun, 12 Jan 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on

अपराधी इन दिनों पैसे लूटने के नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर से लूट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपराधियों ने ठगी के लिए नया रास्ता अपनाते हुए दुकानों में लगे क्यूआर कोड ही बदल दिए। इससे आसानी से ग्राहकों द्वारा दिया गया रुपया अपराधी के अकाउंट में जाने लगा। इसकी पोल खुली तो पुलिस चोरी की इस कड़ी की जांच में जुट गई। खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने इन घटनाओं की पुष्टि की है।

मामाल छतरपुर जिले के खजुराहो इलाके का है। यहां पेट्रोल पंप समेक करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठान इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। अपराधियों ने कुछ दुकानों पर क्यूआर कोड को फर्जी कोड से बदला तो कुछ जगहों पर दुकानों के क्यूआर कोड को अपने खुद के कोड से बदल दिया। वहीं कुछ मामले में ऑरिजनल कोड के ऊपर नया कोड चिपका दिया। इस धोखाधड़ी से ग्राहकों द्वारा पे(भुगतान) किए जाने वाले पैसे ठगों के अकाउंट में जाने लगे।

ये भी पढ़ें:MP के कई जिलों में बारिश; कोहरा भी करेगा परेशान, आगे मौसम पर क्या अनुमान?

थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने इंडिया टुडे को बताया कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में आया है, हालांकि दुकानदारों ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मगर फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, चोरी का पता तब चला जब स्टोर मालिकों ने सुबह अपनी दुकानें खोलीं, तो उन्हें पता चला कि उन्हें ग्राहकों द्वारा भुगतान किए जा रहे रुपये नहीं मिल रहे हैं। मेडिकल शॉप चलाने वाली ओमवती गुप्ता ने कहा कि एक खरीदार ने उन्हें बताया कि स्कैन किए जा रहे क्यूआर कोड में स्टोर के नाम के बजाय एक अलग नाम, छोटू तिवारी दिखाई पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली हाईकोर्ट ने ISIS का प्रचार करने वाले MBAग्रेजुएट की जमानत याचिका की खारिज

जानकारी मिलते ही मेडिकल शॉप की मालकिन ने तुरंत फर्जी कोड बदल दिया और दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें तीन नकाबपोश लोग देर रात असली कोड बदलते हुए दिखाई दिए। पेट्रोल पंप पर ग्राहकों ने भी छोटू तिवारी नाम का ही क्यूआर कोड दिखाए जाने की शिकायत की थी।

एक अन्य मामले में नितेश गुप्ता नामक एक स्टोर के मालिक को अपनी दुकान के बाहर चिपकाए गए एक फर्जी क्यूआर कोड के कारण 985 रुपये और 10 रुपये का नुकसान हुआ। अन्य पीड़ितों में एक फेमस बिरयानी और अंडे की दुकान, एक पान की दुकान और अन्य लोकल दुकानें शामिल थी। अधिकारियों ने अब प्रतिष्ठानों से नियमित रूप से अपने क्यूआर कोड का चेक करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:1993-2020 तक, पहले बीजेपी फिर कांग्रेस और अब आप; जानिए कब-किसने हारी-जीती दिल्ली
ये भी पढ़ें:भीषण ठंड के चलते गाजियाबाद में बंद हुए कक्षा 1-8तक के स्कूल, जानिए कब होगी पढ़ाई
ये भी पढ़ें:वह गुर्जर हैं, छील देंगे; अरविंद केजरीवाल पर यह क्या बोल गए बीजेपी नेता
ये भी पढ़ें:राजस्थान: चुरू में हुई 24 mm बारिश, घना कोहरा और कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें