Hindi Newsराजस्थान न्यूज़24 mm rain in Churu, Rajasthan, yellow alert issued due to dense fog and cold day

राजस्थान के चुरू में हुई 24 मिमी बारिश, घना कोहरा और कोल्ड डे के चलते जारी हुआ येलो अलर्ट

  • राजस्थान में आज रविवार को घने कोहरे की चादर छाई रही। वहीं बीते 24 घंटों में भीषण ठंड के साथ राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश से लेकर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जानिए किन इलाकों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 12 Jan 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में आज रविवार को घने कोहरे की चादर छाई रही। वहीं बीते 24 घंटों में भीषण ठंड के साथ राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश से लेकर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश सादुलपुर चुरू में 24 मिमी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं कोल्ड डे भी देखने को मिला। अगर टेंपरेचर की बात करें तो राज्य में सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री दर्ज किया गया।

आज राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में घना कोहरा से लेकर कोल्ड डे की संभावना जताई गई है। घना कोहरा वाले इलाकों में अजमेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधौपुर, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, श्री गंगानगर, शामिल हैं। कोल्ड डे या घना कोहरा की संभावना वाले इलाकों में अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, चुरू, हनुमानगढ़ हैं। वहीं टोंक में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने के आसार जताए गए हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 13 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात, CM भजनलाल आज देंगे ज्वाइनिंग लेटर

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 जनवरी से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो सकता है। इसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना जताई गई है। इन इलाकों में कोटा, उदयपुर के अलावा जयपुर संभाग के कुछ हिस्से शामिल हैं। 12 जनवरी से राज्य में कहीं-कहीं मावठ होने की भी संभावना जताई गई है। इस दिन से फिर से मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना जताई गई है।

13 जनवरी के लिए भी कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां घना कोहरा और कोल्ड डे देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर शामिल हैं। फिलहाल इन दो दिन घना कोहरा और कोल्ड डे राहत मिलती नहीं दिख रही, लेकिन इसके बाद 14 और 15 जनवरी के लिए राज्य में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 30 करोड़ का साइबर फ्रॉड, 30 लोग गिरफ्तार; 130 खातों पर रोक
अगला लेखऐप पर पढ़ें