भीषण ठंड के चलते गाजियाबाद में बंद हुए कक्षा 1-8 तक के स्कूल, जानिए कब शुरू होंगी कक्षाएं
- इन स्कूलों में सभी परिषदीय, माध्यमिक(यूपी बोर्ड), सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद की तरफ से शहर के स्कूलों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भीषण ठंड के चलते गाजियाबाद में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। इन स्कूलों में सभी परिषदीय, माध्यमिक(यूपी बोर्ड), सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल होंगे।
डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 18 जनवरी 2025 तक स्कूल छात्रों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। मगर स्कूल का पूरा स्टाफ विद्यालय में मौजूद रहेगा। सभी कर्मचारी स्कूल आकर अपने कार्यालय और विभागों से जुड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। इस तरह केवल कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की छु्ट्टी की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि सभी परिषदीय, माध्यमिक(यूपी बोर्ड), सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड व अन्य बोर्ड से जुड़े हुए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यपक को आदेश दिया जाता है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत घने कोहरे के बने रहने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। इसमें दिल्ली समेत एनसीआर का हिस्सा आता है। इसके लिए धुंध और मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गयै है। मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड के आसार जताए हैं। इसके चलते गाजियाबाद प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।