Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP said on Kejriwal debate with Bidhuri He is a Gujar from Delhi he will peel off Kaptival from top to bottom

वह गुर्जर हैं, छील देंगे; अरविंद केजरीवाल पर यह क्या बोल गए बीजेपी नेता

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव की बढ़ती गरमी के बीच बीजेपी नेता अजय आलोक ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें कपटीवाल कहा। बीजेपी नेता ने केजरीवाल द्वारा रमेश बिधूड़ी को सावर्जनिक बहस के लिए दी गई चुनौती पर भी उन्हें आड़े हाथ लिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
वह गुर्जर हैं, छील देंगे; अरविंद केजरीवाल पर यह क्या बोल गए बीजेपी नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव की बढ़ती गरमी के बीच बीजेपी नेता अजय आलोक ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें कपटीवाल कहा। बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल द्वारा रमेश बिधूड़ी को सावर्जनिक बहस के लिए दी गई चुनौती पर भी उन्हें आड़े हाथ लिया। बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल आमने-सामने की बहस कर लें, बिधूड़ी ऊपर से नीचे तक कपटीवाल को छील देगा। जानिए क्या है पूरा मामला।

बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर किया पलटवार

बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी द्वारा रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस के लिए चैलेंज दिया था। इस पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का नाम बदलकर कपटीवाल कर देना चाहिए, क्योंकि उनके रग-रग में कपट झलकता है।

ये भी पढ़ें:बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपए, दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वादा

यह कोई प्रेसीडेंसियल फॉर्म ऑफ इलेक्शन नहीं

अजय आलोक ने कहा कि ये प्रेसीडेंसियल फॉर्म ऑफ इलेक्शन नहीं है, जहां प्रेसीडेंसियल कैंडिडेट में डिबेट होती हैं अमेरिका की तरह। आलोक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रमेश बिधूड़ी को कम आंकने की कोशिश ना करें। वो दिल्ली के गूजर हैं। जमीन से उठा हुआ नेता है। छील देगा कपटीवाल को ऊपर से नीचे तक। सामने-सामने बहस कर लें। डिबेट की क्या जरूरत है। अजय आलोक ने कहा कि सामने-सामने बहस कर लें, ऊपर से नीचे तक केजरीवाल को छील देगा। सबको पता चल जाएगा कि केजरीवाल कपटीवाल है।

सार्वजनिक बहस से जुड़ा क्या था मामला

केजरीवाल ने कहा था कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित कर दे, तब सारे देश की मीडिया और जनता के सामने आप के सीएम उम्मीदवार के तौर पर मुझसे बहस करें। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी और संजय सिंह भी ऐसा दावा कर चुके हैं। इस बात को रखते हुए कहा गया था कि यह बिधूड़ी को उनकी पार्टी का सबसे अधिक गाली-गलौज करने वाला नेता होने का इनाम है। हालिया दिनों में रमेश बिधूड़ी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आतिशी के खिलाफ विवादित और अशोभनीय बयान देने के चलते घिर गए थे।

ये भी पढ़ें:यात्रीगण ध्यान दें! फरक्का, हमसफर एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली 25 ट्रेनें लेट
ये भी पढ़ें:दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार 2 की मौत
ये भी पढ़ें:पहले सर्वे में भाजपा के लिए खुशखबरी! दिल्ली में किसे कितनी सीटों का अनुमान
अगला लेखऐप पर पढ़ें