Murdered a man and cut his body into 6 pieces, father and son arrested MP: हत्या कर 6 टुकड़ों में काटी लाश; बोरे में भरकर कीचड़ में फेंक आए बाप-बेटे; ऐसे हुए गिरफ्तार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Murdered a man and cut his body into 6 pieces, father and son arrested

MP: हत्या कर 6 टुकड़ों में काटी लाश; बोरे में भरकर कीचड़ में फेंक आए बाप-बेटे; ऐसे हुए गिरफ्तार

घटना जिले के जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक की लाश बोरे में बंधी कीचड़ से भरे गड्डे में मिली थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की तो लगभग 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरThu, 15 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
MP: हत्या कर 6 टुकड़ों में काटी लाश; बोरे में भरकर कीचड़ में फेंक आए बाप-बेटे; ऐसे हुए गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 6 टुकड़ों में कटी मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना जिले के जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक की लाश बोरे में बंधी कीचड़ से भरे गड्डे में मिली थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की तो लगभग 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।

बोरे में बंद मिले इंसानी शरीर के टुकड़े

13 मई को पुलिस को सूचना मिली कि त्रिमूर्ति नगर स्थित एक खाली मैदान में गड्डे से बुरी तरह की बदबू आ रही है। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो कीचड़ भरे गड्डे में एक बोरा मिला, जिसमें इंसानी शरीर के टुकड़े दिखे। मृतक का सिर और एक हाथ ना मिलने से शव के साथ की गई बर्बरता के बारे में अंदाजा लगाया जाने लगा कि किसी ने निर्मम तरीके से मर्डर को अंजाम दिया है।

इस तरह हुई लाश की पहचान

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की छानबीन शुरू की। इसके साथ ही लाश के शरीर पर बने टैटू और कलाई पर पहने बैंड से भी पहचान की। मृतक के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी मे मंजू परम ओर अंगूठे के पास पायल और पंजे पर एमपी गुदा हुआ था। इसके अलावा हाथ में काले रंग का रिस्टबैंड भी था, जिस पर महाकाल लिखा था। मृतक की पहचान परम सिंह गौंड ठाकुर (40) निवासी पुरानी बस्ती, पटेल मोहल्ला कजरबारा, थाना गोरा बाजार के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:'गैस वाली चाय गैस बनाती है'- लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर
ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- VIDEO

जमीनी विवाद में दिया हत्या को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला कि मृतक कजरवारा का रहने वाला परम सिंह था। इसका पिछले कई दिनों से पड़ोस में रहने वाले राकेश कटारिया के परिवार से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान राकेश की पत्नी की घर के छत से गिरने से मौत हो गई थी, पत्नी की मौत के पीछे राकेश और उसका परिवार मृतक परम सिंह को जिम्मेदार मानने लगा था।

क्रिकेट बैट से हत्या कर, बके से किए टुकड़े

पुलिस ने बताया कि 11 मई को आरोपी राकेश कटारिया ने परम सिंह को बात करने के लिए गोहलपुर थाना इलाके के अपने नंदन विहार के घर पर बुलाया। यहां बातचीत के दौरान राकेश ने अपने बेटे सोहेल और दामाद राजवीर सिंह के साथ मिलकर पहले परम सिंह पर क्रिकेट के बैट से वार किया फिर उसके बाद बके से उसके शव के छह टुकड़े किए। इन सभी टुकड़ों को बोरे में बंद कर आरोपियों ने नंदन विहार के अपार्टमेंट से नीचे फेंक दिया।

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान

शव को बोरे में बंद कर ऊपर से नीचे फेंकने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। पुलिस ने जांच के बाद पिता-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों में राकेश कटारिया (50), उसका बेटा सोहेल कटारिया (23) है। ये लोग त्रिमूर्ति नगर में रहते हैं। इसके अलावा राजवीर सिंह (30) निवासी अन्ना बस्ती, केंट थाना क्षेत्र भी इस हत्या की साजिश में शामिल था।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|