'गैस वाली चाय गैस बनाती है' लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर- VIDEO
वीडियो में बाबा बागेश्वर चाय बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो खुद से लकड़ियों में आग जलाते हुए दिखाई देते हैं और अपने पास बैठे शख्स से कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है।

बागेश्वर धाम सरकार के पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अलग वजहों से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उनका चाय बनाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैरना शुरू हो गया है। वीडियो में बाबा बागेश्वर चाय बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो खुद से लकड़ियों में आग जलाते हुए दिखाई देते हैं और अपने पास बैठे शख्स से कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है।
यह वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के ऑफीसियर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो से पहले चाय बनाने से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया- अक्खड़ फक्कड़ मनमौजी हरदिल अजीज करोड़ों लोगो के मन मंदिर में बसने वाले पूज्य सरकार वो भी ज़मीन पर। चाय बनाते पूज्य सरकार, जिनकी एक झलक पाने को पूरी दुनिया लालायित रहती है वो है बिंदास अपनी मौज में।
तस्वीरों में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जमीन पर बैठकर लकड़ियों में आग जलाते और पतीली में दूध डालते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान उनके पास एक बाबा नुमा कोई शख्स भी बैठा दिखाई देता है। साझा किए गए वीडियो में लकड़ियों में आग लगाते हुए बाबा कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है। इतना कहकर बाबा जोर से हंसने लगते हैं और उनके पास बैठे लोग भी जोर से हंस देते हैं।
बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान काफी चर्चा का विषय बना था। बाबा ने सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए कहा- महारानी लक्ष्मीबाई का जीता-जागता उदाहरण अगर उस बेटी को कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे भारत को आकर्षित किया है और बेटियों के लिए नई मिशाल प्रस्तुत की है। हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं।